---विज्ञापन---

Instagram Head Success story: वेटर से इंस्टाग्राम हेड बनने तक का सफर, जानें कैसे था संघर्ष

Instagram Head Success story: सोशल मीडियी यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते हैं। इस पर फोटो शेयर करने के साथ ही स्टेटस लगाकर अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। कई कंटेंट क्रिएटर ऐसे भी हैं जो वीडियो अपलोड कर हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 8, 2023 13:35
Share :
Instagram Head Success story, Who is instagram ceo, what is the name of instagram ceo, success story of instagram Head, Instagram Head Adam Mosseri, Instagram Head viral Threads,
Instagram Head Success story, Who is instagram ceo, what is the name of instagram ceo, success story of instagram Head, Instagram Head Adam Mosseri, Instagram Head viral Threads,

Instagram Head Success story: सोशल मीडियी यूजर्स इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते हैं। इस पर फोटो शेयर करने के साथ ही स्टेटस लगाकर अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। कई कंटेंट क्रिएटर ऐसे भी हैं जो वीडियो अपलोड कर हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम के हेड कौन हैं? इसके हेड एडम मोसेरी पहले क्या काम करते थे? इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है। सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी (Instagram Head Adam Mosseri) पहले क्या करते थे और इसे लेकर क्यों हो रही है चर्चाएं।

यह भी पढ़ें: Elon Musk के सीक्रेट जुड़वां बच्चों की तस्वीर आई सामने! जानें कौन है मां

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने थ्रेड्स के जरिए दी जानकारी

इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने अपने अकाउंट के जरिए एक थ्रेड्स लिखा है। इसमें उन्होंने पहले जहां भी जॉब किया है इसकी जानकारी दी है। एडम मोसेरी ने थ्रेड्स में लिखा कि “इंस्टाग्राम का हेड, प्रोडक्ट मैनेजर, डिजाइनर (मैनेजर), बार टेंडर, वेटर।” एडम मोसेरी ये सभी काम इंस्टाग्राम हेड बनने से पहले करते थे। अपने सुहाने सफर के बारे में बताने के बाद @CONO_R नाम के यूजर उन्हें अपने बारे में और नौकरी के बारे में बताते हैं।

थ्रेड्स यूजर्स दे रहे हैं जवाब

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी के द्वारा थ्रेड्स लिखने के बाद अन्य यूजर्स उन्हें जवाब देते हुए अपनी नौकरी की जानकारी दे रहे हैं। अभी तक इस थ्रेड्स को लगभग 2000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। @aishaandlife नाम की यूजर जवाब देती हुई लिखती हैं कि “होस्ट, मेकर ऑफ ह्यूमन, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर आर्ट डायरेक्टर और पर्सनल असिस्टेंट।” वहीं दूसरी तरफ @bsorensen नाम के एक अन्य यूजर लिखते हैं कि ” इंटेरियर डिजाइनर, डॉर गाई, वीडियो एडिटर।” इसी तरह कुछ यूजर्स इस सीवी को बेस्ट बता रहे हैं। आप अन्य लोगों के जवाब थ्रेड्स ऐप में जाकर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 08, 2023 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें