---विज्ञापन---

Elon Musk के सीक्रेट जुड़वां बच्चों की तस्वीर आई सामने! जानें कौन है मां

Elon Musk एक्स (पूर्व में ट्विटर) में बदलाव के कारण चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वे एक्स नहीं बल्कि एक सीक्रेट फोटो की वजह से चर्चा में हैं। इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग- अलग तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी यूजर्स […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 8, 2023 11:44
Share :
Elon Musk children,how many kids does Elon Musk have,shivon zilis,Elon Musk Children name, Elon Musk Twitter X, Elon Musk wife name, Elon Musk girlfriend name,
Elon Musk children,how many kids does Elon Musk have,shivon zilis,Elon Musk Children name, Elon Musk Twitter X, Elon Musk wife name, Elon Musk girlfriend name,

Elon Musk एक्स (पूर्व में ट्विटर) में बदलाव के कारण चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वे एक्स नहीं बल्कि एक सीक्रेट फोटो की वजह से चर्चा में हैं। इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग- अलग तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो बच्चों का नाम जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर सोशल मीडियो पर जारी फोटो में ऐसा क्या खास है और इसे लेकर क्यों हो रही है चर्चाएं।

एलन मस्क दिखे अपने दो जुड़वां बच्चों के साथ

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब देखा जा रहा है। इसमें एलन मस्क अपने दो जुड़वां बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। बच्चों की उम्र लगभल 16 महीना बताई जा रही है। इसी वजह से यूजर्स फोटो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखर मस्क इन बच्चों को मीडिया से क्यों छिपा रहे थे। इसमें बच्चे की मां शिवोन जिलिस भी साथ नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tips And Tricks: लैपटॉप की बैटरी नहीं हो रही है चार्ज? इन 3 ट्रिक्स से करें चुटकियों में ठीक

वॉल्टर इसाकसन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

मस्क की जीवनी लिखने वाले वॉल्टर इसाकसन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि “ये फोटो तब की है जब बच्चे की उम्र 16 महीने थी। उस समय मस्क टेक्सास में मौजूद ऑस्टिन में जिलिस के घर पर थे।” आपको बताते चलें कि आईवीएफ के जरिए शिवोन जिलिस ने 2021 में इन बच्चों को जन्म दिया था।

---विज्ञापन---

Elon Musk photographed with his 'secret' twins for the first time ever. See pic

कितने बच्चों के पिता हैं एलन मस्क

जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली शिवोन जिलिस न्यूरालिंक की डायरेक्टर है। एलन मस्क अभी तक केवल 7 बच्चों के पिता थे। लेकिन इन जुड़वां बच्चों के बारे में जानकारी मिलने के बाद वे 9 बच्चों के पिता बन चुके हैं। मस्क की पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं और गर्लफ्रेंड कैनेडियन सिंगर ग्राइम्स से दो बच्चे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 08, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें