---विज्ञापन---

Independence Day Sale: स्वतंत्रता दिवस की सेल में सस्ते हुए महंगे फोन! इन साइट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Independence Day 2023 Sale: एप्पल इस साल अपना नया मॉडल आईफोन 15 लॉन्च करने की तैयारी में है।  सितंबर में आईफोन 15 सीरीज ग्लोबली बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) के आने से पहले एप्पल का मौजूदा लेटेस्ट आईफोन 14 असल कीमत से काफी कम में खरीदा […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 9, 2023 11:08
Share :
Independence Day Sale 2023, Independence Day 2023, Independence Day Sale, iPhone 14, Apple iPhone 14, iphone 14 price, iphone 14 discounts
Independence Day 2023 Sale

Independence Day 2023 Sale: एप्पल इस साल अपना नया मॉडल आईफोन 15 लॉन्च करने की तैयारी में है।  सितंबर में आईफोन 15 सीरीज ग्लोबली बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) के आने से पहले एप्पल का मौजूदा लेटेस्ट आईफोन 14 असल कीमत से काफी कम में खरीदा जा सकता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईफोन 14 सीरीज को भारी डिस्काउंट के साथ खीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट, अमेजन, क्रोमा समेत विजय सेल में स्वतंत्रता दिवस सेल (Independence Day Sale) चल रही है जिसमें आईफोन 14 सीरीज को कई ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। आइए आईफोन 14 सीरीज पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Apple iPhone 14 Price & Discounts

आईफोन 14 सीरीज में शामिल आईफोन 14 (iPhone 14) और आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। आईफोन 14 की कीमत 79,999 रुपये और आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 रुपये है। जबकि, इंडिपेंडेंस सेल में आईफोन 14 को 66,999 रुपये और आईफोन 14 प्रो को 1,17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़िए- POCO M6 Pro vs Redmi 12: दोनों किफायती 5G फोन में से कौन सा सबसे बेस्ट? जानें कीमत से लेकर सब कुछ

Amazon Independence Day Sale: iPhone 14 Deals

अमेजन के ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में आईफोन 14 सीरीज छूट के साथ उपलब्ध है। आईफोन 14 का 128 जीबी वेरिएंट 16 फीसदी छूट के साथ 66,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि, इसका 256 जीबी वेरिएंट 78,999 रुपये में मिल रहा है। आईफोन 14 प्रो का 128 जीबी वेरिएंट 9 प्रतिशत छूट के बाद 1,17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Flipkart Independence Day Sale: iPhone 14 Deals

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में iPhone 14 Series भी छूट के साथ मिल रहा है। यहां पर आईफोन 14 का 128 जीबी वेरिएंट 13% छूट के साथ 68,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि, इसका 256 जीबी वेरिएंट 78,999 रुपये में उपलब्ध है। iPhone 14 Plus के 128 जीबी पर 18% की छूट है जिससे इसकी कीमत 72,999 रुपये हो गई है।

Croma Independence Day Sale: iPhone 14 Deal

क्रोमा पर भी इंडिपेंडेंस डे सेल चल रही है। यहां आईफोन 14 का 128 जीबी वेरिएंट 72,990 रुपये और आईफोन 14 प्लस को 82,990 रुपये, आईफोन 14 प्रो को 1,24,990 रुपये और आईफोन 14 प्रो मैक्स को 1,34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vijay Sales Independence Day iPhone 14 Deals

विजय सेल्स की ओर से मेगा फ्रीडम सेल चलाई जा रही है। इस दौरान ग्राहक आईफोन 14 सीरीज को छूट के साथ खरीद सकते हैं। यहां पर आईफोन 14 का 128 जीबी वेरिएंट 69,900 रुपये, आईफोन 14 प्लस को 79,940 रुपये, आईफोन 14 प्रो को 1,20,990 रुपये और आईफोन 14 प्रो मैक्स को 1,28,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स से आप अधिक छूट पा सकते हैं।

First published on: Aug 09, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें