Imagine Monsoon Fest Sale: iPhone 14 को सबसे पहले सितंबर 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था। दूसरी तरह जल्द ही आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है। ऐसे में पुराने आईफोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं। iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। अब, Apple रीसेलर Imagine Online Store मानसून फेस्ट सेल के दौरान iPhone 14 हैंडसेट को और भी सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। यह डिस्काउंट प्राइस ऑफिशियल साइट या ई-कॉमर्स साइट्स पर लिस्टेड iPhone 14 के प्राइस से काफी कम है।
Monsoon Fest Sale में iPhone 14 की कीमत
iPhone 14 के 128GB वैरिएंट को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत फिलहाल 69,900 रुपये है लेकिन Apple रीसेलर इमेजिन ने कंफर्म किया है कि आप इस फोन को अभी भारत में चल रही मानसून फेस्ट सेल के दौरान 34,900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, यह एक फ्लैट डिस्काउंट नहीं है, इसमें कई ऑफर्स शामिल हैं। चलिए इसके बारे में जानें…
Product Name | MRP | Instant Discount | Instant Bank Cashback | Exchange Bonus | Value of Old Device |
Net Effective Price
|
iPhone 14 (128GB) | Rs. 69,900 | Rs. 6,000 | Rs. 3,000 | Rs. 6,000 | Rs. 20,000 | Rs. 34,900 |
iPhone 14 जो 69,900 रुपये में लिस्टेड है, कंपनी इस डिवाइस पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 3,000 रुपये का बैंक कैशबैक दे रही है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज वैल्यू पर भी एक्सचेंज कर सकते हैं। जहां आपको 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस ऑफर भी मिल सकता है। इन सभी ऑफर्स के बाद फोन का लास्ट प्राइस 34,900 रुपये हो जाता है।
भले ही आपके पास कोई ऐसा फोन न हो जिसे आप एक्सचेंज कर सकें, फिर भी आप डिवाइस पर 9,000 रुपये की छूट ले हैं, जिससे इसकी कीमत 60,000 रुपये के आसपास आ जाती है। जो ऑफिशियल प्राइस से काफी कम है। इसी बीच चलिए फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डालते हैं…
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने WhatsApp को बताया ‘Spyware’, मामला जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा!
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन है और यह Apple के A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और सेल्फी के लिए 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।