---विज्ञापन---

BSNL का इंटरनेट भी चलेगा ‘Superfast’, बस अभी करें ये दो काम

How to Improve BSNL Internet Speed: अगर आप भी बीएसएनएल का सिम कार्ड यूज कर रहे हैं और स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 28, 2024 09:58
Share :
How to Improve BSNL Internet Speed

How to Improve BSNL Internet Speed: हाल ही में जियो, एयरटेल और VI ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जबकि BSNL ने अपने प्लान्स की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। इसके चलते पिछले दो महीने में तो लाखों ग्राहक BSNL की ओर रुख कर गए हैं। दूसरी तरफ बीएसएनएल ने भी ये साफ कर दिया है कि वह अपने प्लान्स की कीमतें नहीं बढ़ाएगा और अपने 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए टावर भी अपग्रेड कर रहा है। हालांकि, नेटवर्क की समस्या अभी भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। कई शहरों में तो BSNL ने 4G सर्विस भी शुरू कर दी है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क स्टेबिलिटी की दिक्कत बनी हुई है।

स्पेक्ट्रम क्वालिटी का असर

BSNL के 4G नेटवर्क की स्लो स्पीड का एक बड़ा कारण स्पेक्ट्रम की क्वालिटी है। सरकार ने BSNL को 700 MHz और 2100 MHz बैंड्स उपलब्ध कराए हैं। हालांकि, 2100 MHz बैंड नॉर्मल परफॉर्मेंस ऑफर करता है और 700 MHz बैंड का इस्तेमाल 5G नेटवर्क के लिए होता है, BSNL इस बैंड का इस्तेमाल 4G के लिए भी कर रहा है। ऐसे में ये भी स्लो स्पीड का कारण बन सकता है।

---विज्ञापन---

तो अब ऐसे बढ़ाएं BSNL 4G की स्पीड

5G फोन का इस्तेमाल करें

अगर आपके पास 5G-इनेबल्ड फोन है तो BSNL सिम का इस्तेमाल करें। 5G फोन 700 MHz बैंड को बेहतर तरीके से सपोर्ट करता है, जिससे नेटवर्क स्पीड में सुधार हो सकता है। जबकि 4G फोन में आपको स्लो स्पीड की दिक्कत ज्यादा आ सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : OnePlus के किस फोन को कब मिलेगा OxygenOS 15 अपडेट? लिस्ट में देखें अपना डिवाइस

फोन की सेटिंग्स भी बदलें

  • आप अपने फोन की सेटिंग्स को बदलकर भी BSNL 4G नेटवर्क की स्पीड में सुधार कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में “नेटवर्क और इंटरनेट” सेटिंग्स में जाएं।
  • “सिम कार्ड” ऑप्शन पर क्लिक करके BSNL सिम को सेलेक्ट करें।
  • फिर, नेटवर्क मोड में जाकर “5G / 4G / LTE” को सेलेक्ट करें।
  • इसे चेंज करके आप इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

BSNL का सिम लेने से पहले करें ये काम

BSNL के सस्ते प्लान्स काफी जबरदस्त हैं, लेकिन अगर आप फास्ट और स्टेबल नेटवर्क की तलाश में हैं, तो BSNL के नेटवर्क कवरेज को अपने क्षेत्र में चेक कर लें। बीएसएनएल अपनी सर्विस में लगातार सुधार कर रहा है और आने वाले समय में और बेहतर नेटवर्क ऑफर करने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 28, 2024 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें