---विज्ञापन---

गैजेट्स

Earbuds Cleaning Tips: ईयरबड्स को घर पर ऐसे करें साफ, आवाज और बैटरी दोनों रहेंगे बेहतर

गंदे ईयरबड्स से न सिर्फ आवाज खराब होती है, बल्कि कानों में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ता है. जानिए घर पर आसान तरीकों से ईयरबड्स और चार्जिंग केस को कैसे करें साफ, ताकि वे नए जैसे दिखें और लंबे समय तक चलें.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 28, 2025 16:06
Earbuds
बिल्कुल नए जैसे हो जाएंगें Earbuds, ऐसे करे क्लीन. (Photo-Freepik)

Earbuds Cleaning Tips: ईयरबड्स आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. चाहे मेट्रो में गाने सुनना हो, जिम में वर्कआउट करना हो, लंबी-लंबी ऑनलाइन मीटिंग्स हों या फिर बेड पर बैठकर सीरीज देखना- ईयरबड्स हर जगह हमारे काम आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें रोजाना इस्तेमाल करने के साथ-साथ इनमें पसीना, कान का मैल, धूल और तेल बहुत जल्दी जमा हो जाता है? ये गंदगी न सिर्फ देखने में बुरी लगती है, बल्कि आवाज को कम कर सकती है, बैटरी पर असर डालती है और कान में इन्फेक्शन तक कर सकती है. अच्छी बात यह है कि इन्हें साफ करने के लिए आपको महंगे क्लीनिंग किट्स खरीदने की जरूरत नहीं है. घर पर मौजूद कुछ सामान से ही आप इन्हें नया जैसा बना सकते हैं.

1. सिलिकॉन या फोम टिप्स धोएं

अगर आपके ईयरबड्स में रिमूवेबल टिप्स हैं, तो इन्हें धीरे से निकालें. गुनगुने पानी में थोड़ा सा हल्का साबुन डालें और टिप्स को उसमें 15-20 मिनट के लिए भिगो दें. फिर उंगलियों या कॉटन स्वाब से हल्के हाथों से गंदगी साफ करें. धोने के बाद इन्हें मुलायम तौलिये पर सुखने दें. फोम टिप्स को ज़्यादा देर पानी में न छोड़ें क्योंकि ये जल्दी पानी सोख लेते हैं.

---विज्ञापन---

2. मेश स्क्रीन से ईयरवैक्स हटाएं

ईयरबड्स की आवाज मफल होने का सबसे बड़ा कारण मेश स्क्रीन पर जमा मैल होता है. इसके लिए ईयरबड को उल्टा करके पकड़ें और सॉफ्ट-ब्रिसल वाले ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें. अगर गंदगी जिद्दी है तो कॉटन स्वाब को हल्का सा अल्कोहल में डुबोकर धीरे-धीरे स्क्रीन पर फेरें. ध्यान रखें कि दबाव ज्यादा न डालें, वरना मैल अंदर धंस सकता है.

3. ईयरबड्स की बाहरी सतह साफ करें

ईयरबड्स की आउटर बॉडी पर आपकी त्वचा का तेल, पसीना और पॉकेट की धूल जम जाती है. इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़े से इन्हें पोंछें. डिसइंफेक्ट करने के लिए उसी कपड़े या कॉटन स्वाब को हल्का सा अल्कोहल से गीला करके इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि कोई भी लिक्विड ईयरबड्स के अंदर न जाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दुनिया के टॉप टेक हब में किस नंबर पर है भारत, देखें Top-10 सिटीज की पूरी लिस्ट

4. चार्जिंग केस को न भूलें

ज्यादातर लोग ईयरबड्स का केस साफ करना भूल जाते हैं, जबकि यह सबसे जल्दी गंदा होता है. सबसे पहले सूखे कपड़े से अंदर और बाहर पोंछें. कोनों और चार्जिंग पिन्स के लिए कॉटन स्वाब का इस्तेमाल करें. अगर गंदगी हटने का नाम न ले, तो हल्के अल्कोहल से गीले किए हुए स्वाब से साफ करें. केस को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले पूरी तरह सूखने दें.

5. स्टोरेज पाउच भी धोएं

अगर आपके ईयरबड्स के साथ कपड़े का पाउच आता है, तो उसे भी समय-समय पर धोना ज़रूरी है. गुनगुने पानी में कुछ बूंदें साबुन डालें और पाउच को कुछ मिनटों के लिए भिगो दें. फिर अच्छी तरह से धोकर छांव वाली जगह में सुखाएं. इससे पाउच में जमा धूल आपके ईयरबड्स को दोबारा गंदा नहीं करेगी.

ईयरबड्स छोटे होते हैं, लेकिन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इन्हें साफ रखना न सिर्फ आवाज की क्वालिटी को बेहतर बनाता है बल्कि आपके कानों को बैक्टीरिया और इन्फेक्शन से भी बचाता है. हफ्ते में एक बार इन आसान तरीकों से इन्हें साफ करें और हर बार क्रिस्प और क्लियर ऑडियो का मजा लें.

ये भी पढ़ें- अब कंट्रोल करें कौन रीशेयर कर सकता है आपका WhatsApp स्टेटस

First published on: Sep 28, 2025 04:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.