Google Pixel 9 Pro Fold Launch Price And Features: Google ने मेड बाय गूगल इवेंट में Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सेकंड-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन है। पिछले साल मई में पहली जेनरेशन के Pixel Fold की घोषणा की गई थी और आखिरकार जून में इसे लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह कभी भारतीय बाजार में नहीं आया। यही वजह है कि इस बार मेड बाय गूगल इवेंट भारतीय ऑडियंस के लिए थोड़ा खास है। दरअसल पहली बार, Google अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में ला रहा है। Google Pixel 9 Pro Fold आज यानी 14 अगस्त को ऑफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च करेगा।
भारत में Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत
Google Pixel 9 Pro Fold एक ही वेरिएंट में आता है और भारत में इसकी कीमत 1,72,999 रुपये होगी। हालांकि, Google ने अभी तक भारत में यूजर्स के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन की उपलब्धता और बुकिंग डिटेल्स की घोषणा नहीं की है। Pixel 9 Pro Fold को ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर वैरिएंट में पेश किया गया है, लेकिन हम ये पहले से ही जानते हैं कि फोन Flipkart पर उपलब्ध होने के अलावा, Reliance Digital और Croma पर भी उपलब्ध होगा।
We’re *unfolding* the latest addition to the #Pixel lineup: Pixel 9 Pro Fold. How does it differ from our first foldable?
– Upgraded design that’s thinner & lighter
– The largest display on a phone
– Features like Rear Camera Selfie and Split Screen#MadeByGoogle pic.twitter.com/Vabgm3pVuS— Google (@Google) August 13, 2024
---विज्ञापन---
खुलेंगे तीन वॉक-इन सर्विस सेंटर
इसके अलावा, Google भारत में तीन वॉक-इन Google सर्विस सेंटर खोल रहा है। इनमें से एक नई दिल्ली और दूसरा बेंगलुरु में खोला जाएगा। ये दोनों स्टोर अभी खुलेंगे। तीसरा स्टोर बाद में मुंबई में खोला जाएगा। Google डिवाइस चाहे कहीं से भी खरीदा गया हो, Google का कहना है कि भारत में उपलब्ध सभी मॉडल्स की रिपेयर सर्विसेज भारत के इन सभी स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी। इसका मतलब है कि अगर आपने भारत में उपलब्ध Pixel डिवाइस को US से खरीदा है, तो भी आप भारत में सर्विस सेंटर पर उस फोन को रिपेयर करवा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : Apple के सिक्योरिटी फीचर्स वाले दावे हैं झूठे, फर्जी iCloud जैसी वेबसाइट…1 लाख रुपये बर्बाद!
Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स
Pixel Fold की तुलना में Google Pixel 9 Pro Fold में लॉन्ग और स्लिम डिजाइन है। इसमें 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले और 8 इंच का सुपर एक्टुआ फ्लेक्स इनर डिस्प्ले है। Google का कहना है कि यह “किसी फोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले” है। एक्सटर्नल स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 422 ppi पर 1080 x 2424 पिक्सल है। डिस्प्ले HDR में 1800 निट्स तक और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।
कैसा है फोन का डिस्प्ले…
इंटरनल डिस्प्ले की बात करें तो यह 373 ppi के साथ 2076 x 2152 रिज़ॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन है। इसमें अल्ट्रा थिन ग्लास का इस्तेमाल किया गया है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। इनर स्क्रीन में 1600 निट्स तक HDR सपोर्ट और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। दोनों डिस्प्ले HDR को सपोर्ट करते हैं और दोनों को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।
प्रोसेसर भी दमदार
Pixel 9 Pro Fold उसी G4 Tensor चिप से लैस है जिसे हमने टेक दिग्गज द्वारा पिछले जनरेशन के फोल्डेबल में देखा था। Pixel फोल्डेबल स्मार्टफोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ भी आता है। इसमें 48-मेगापिक्सल वाइड कैमरा, 10.5-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 10.8-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 20x तक सुपर रेज जूम के साथ एक अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम है।
वाटर-रेसिस्टेंट है डिवाइस
Pixel 9 Pro Fold में IPX8 रेटिंग है, जिसका मतलब है कि यह वाटर-रेसिस्टेंट है। फोल्डेबल में एक नया हिंज है जो Durability के लिए एयरोस्पेस-ग्रेड, हाई-स्ट्रेंथ एल्युमीनियम एलॉय कवर के साथ स्टेनलेस स्टील से बना है।
मिलेगा 72 घंटे तक का बैटरी लाइफ
Google का कहना है कि स्मार्टफोन में 24 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ और एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4650 mAh की बैटरी है। यह Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Google One AI प्रीमियम मिलेगा फ्री
Google का कहना है कि Pixel 9 Pro Fold पर, आप स्प्लिट स्क्रीन के साथ Gemini का यूज मल्टीटास्क करने में कर पाएंगे, जिससे आप Gemini के साथ बातचीत कर पाएंगे और साथ ही अपनी स्क्रीन या अपनी फोटो में क्या है, इसे मैनेज कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, आप अपने फ्रिज में मौजूद चीज़ों के बेस पर रेसिपी भी जान सकते हैं।
आपको एक साल के Google One AI प्रीमियम प्लान के साथ कई खास AI फीचर्स का मजा भी ले सकते हैं, जिसमें Gemini Advanced, Gmail और Docs में Gemini और 2TB क्लाउड स्टोरेज शामिल है।
ये भी पढ़ें : पहली सेल में Vivo V40 Pro का गिरा Price, ऐसे खरीदें दमदार कैमरा फोन सस्ते में