---विज्ञापन---

Google Maps पर अब घर बैठे देख सकेंगे पूरी दुनिया का नाजारा! आ रहा है ये शानदार फीचर

Google Maps Immersive View: गूगल ने अपने वार्षिक I/O इवेंट में सिर्फ पिक्सल 7ए, पहला फोल्डेबल फोन, टैबलेट ही पेश नहीं किया है। कंपनी ने इसके अलावा कई अन्य घोषणाएं भी की हैं, जिनमें से एक गूगल मैप्स का नया फीचर भी है। कुछ चुनिंदा शहरों में गूगल ने मैप्स यूजर्स के लिए इमर्सिव व्यू […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 12, 2023 14:30
Share :
google maps, immersive view, Immersive View for Routes, Google, Google Maps, Google Maps New Feature, Immersive View for Routes

Google Maps Immersive View: गूगल ने अपने वार्षिक I/O इवेंट में सिर्फ पिक्सल 7ए, पहला फोल्डेबल फोन, टैबलेट ही पेश नहीं किया है। कंपनी ने इसके अलावा कई अन्य घोषणाएं भी की हैं, जिनमें से एक गूगल मैप्स का नया फीचर भी है।

कुछ चुनिंदा शहरों में गूगल ने मैप्स यूजर्स के लिए इमर्सिव व्यू (Immersive View for Routes) फीचर को पेश किया है। ये फीचर को कंपनी पहले चुनिंदा 15 शहरों में रोलआउट करेगी।

---विज्ञापन---

ये एक शानदार पेशकश है जिससे यात्री को यातायात सिमुलेशन, पार्किंग, जटिल चौराहे, बाइक लेन और अन्य डिटेल्स की सभी जानकारी मिलती है। इसके जरिए गूगल मैप्स को इस्तेमाल करने का मजा दुगना हो सकता है। आइए Immersive View for Routes कैसे खास हो सकता है और इसमें क्या खास मिल सकता है, जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Z Fold 5 जुलाई में होगा लॉन्च! रेंडर डिजाइन और कई डिटेल्स लीक

इन 15 शहरों में होगा पहले लॉन्च

गूगल आने वाले कुछ महीनों में Map Immersive View फीचर को 15 शहरों में लॉन्च कर सकता है। ये शहर न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस, फ्लोरेंस, अम्स्टरडम, सैन फ्रांसिस्को, वेनिस, सिएटल, टोक्यो, सैन जोस, लास वेगास, बर्लिन, लॉस एंजिल्स, डबलिन और मायामी भी शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

किन यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

Immersive View for Routes फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध होगा। दोनों यूजर्स को इस फीचर का लाभ मिल सकेगा। इस फीचर के जरिए यूजर पहले ही यात्रा किए जाने वाली जगह का लाइव व्यू देख सकेगा। ये फीचर कंप्यूटर विजन और AI का इस्तेमाल करता है, जिससे एयरियल इमेजो और सड़क दृश्य को बिलियनों तक जोड़ने के साथ दुनिया का एक डिजिटल मॉडल बनाने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः Nokia C22: नोकिया का किफायती फोन लॉन्च, सिंगल चार्जिंग पर चलेगा 3 दिनों तक!

इस फीचर के इस्तेमाल से आप पहले ही जान सकेंगे कि कौन सी जगह कैसी नजर आती है। इतना ही नहीं आपको पहले ही जानकारी हो सकेगी कि रास्ते में कोई गली या जगह पतली, चौड़ी या किस तरह की है, जिससे कार ले जाने वालों को बड़ी मदद मिल सकती है। हालांकि, भारतीय यूजर्स के लिए इस फीचर को कब तक रोल आउट किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 11, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें