---विज्ञापन---

Samsung Galaxy Z Fold 5 जुलाई में होगा लॉन्च! रेंडर डिजाइन और कई डिटेल्स लीक

Samsung Galaxy Z Fold 5 Launch Date: सैमसंग का गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 आगामी महीनों में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले फोन के बारे में अफवाहों के साथ कई लीक डिटेल्स सामने आ चुकी है। वेब पर गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के कथित केस रेंडर लीक हुए हैं। लीक से पता चलता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 12, 2023 15:09
Share :
samsung galaxy z fold 5 release date, galaxy z fold 4, galaxy fold 5 rumors, z fold 5 leaks, samsung fold 5 specs, samsung z fold 5 price in india, galaxy z flip 5, galaxy z fold 4 review,

Samsung Galaxy Z Fold 5 Launch Date: सैमसंग का गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 आगामी महीनों में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले फोन के बारे में अफवाहों के साथ कई लीक डिटेल्स सामने आ चुकी है। वेब पर गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के कथित केस रेंडर लीक हुए हैं।

लीक से पता चलता है कि फोन एलईडी फ्लैश के लिए कटआउट कैमरा मॉड्यूल के नीचे से किनारे की ओर चला गया है। इसके अलावा ये कैमरा बार में भी थोड़े बदलाव के साथ आ सकता है। उम्मीद है कि जुलाई 2023 के आखिरी सप्ताह तक  सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः 6 रियर कैमरा के साथ आएगा Tecno Phantom V Yoga स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 5 की रेंडर लीक

जाने-माने टिप्सटर Ice Universe ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 केस के कथित रेंडर लीक किए हैं। लीक हुई तस्वीरों से संकेत मिलता है कि फोन में नए फोल्डेबल के डिजाइन से परिचित चीजों को रख रहा है। कैमरा यूनिट को दिखाने के लिए पीछे की तरफ एक कट-आउट है, जो अपने पूर्ववर्ती के समान डिज़ाइन विकल्पों में से बहुत कुछ बताता है।

पावर बटन के लिए कट-आउट और स्पाइन पर वॉल्यूम रॉकर और स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए बॉटम में पारदर्शी केस देखे जा सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 5 की कीमत लीक

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को लेकर पहले खबर थी कि फोन अगस्त के अंत में लॉन्च होगा। हालांकि, अब नई लीक से पता चला है कि फोन को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की कीमत $1,799 यानी करीब 1,47,000 रुपये हो सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स

बात करें गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के स्पेसिफिकेशन्स की तो फोन में 6.2 इंच का बाहरी डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। जबकि, इंटरनल में 7.6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो है।

ये भी पढ़ेंः Maxima ने लॉन्च की Max Pro Knight+ स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

फोन में एसओसी के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 हैंडसेट को पावर देने की उम्मीद है। ये 12GB LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज भी पैक कर सकता है। ये एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1.1 पर चल सकता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

First published on: May 12, 2023 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें