---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google I/O 2025: गूगल का बड़ा इवेंट कल, जानें कब, कैसे और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

Google I/O 2025 Event Live Streaming: गूगल का वार्षिक इवेंट 20 मई और 21 मई को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप भी गूगल के सबसे बड़े इवेंट आईओ 2025 का लाइव देखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि कैसे और कहां इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं?

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 19, 2025 13:50
Google I/O 2025 | Google event | Google I/O 2025 live | Google I/O 2025 live streaming | Google | Google event 2025
Google IO 2025: कहां और कैसे देखें गूगल इवेंट लाइव

Google I/O 2025 Event Live Streaming: दिग्गज कंपनी गूगल का वार्षिक और सबसे बड़ा इवेंट लगातार दो दिनों तक चलेगा। 20 मई और 21 मई को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कई खास घोषणाएं हो सकती हैं। एंड्रॉइड 16 के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), नए सॉफ्टवेयर समेत अन्य खास अपडेट को जारी किया जाता है। गूगल पिक्सल 10 सीरीज और पिक्सल 9ए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। टेक लवर्स के लिए गूगल आईओ 2025 इवेंट में बहुत कुछ खास हो सकता है। गूगल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आइए जानते हैं क्या करना होगा?

कब और कैसे देखें Google I/O 2025 लाइव?

20 और 21 मई को गूगल का I/O इवेंट आयोजित किया जाएगा। अमेरिका के माउंट व्यू कैलिफोर्निया में गूगल का इवेंट आयोजित होगा। सुबह 10 बजे PT या रात 10:30 बजे IST पर इवेंट शुरू होगा। इस इवेंट को YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम नीचे देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इवेंट का लाइव देख सकते हैं। भारतीय समय के अनुसार 20 मई को रात 10 बजकर 30 मिनट पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई संबोधित करेंगे। आप चाहें तो गूगल I/O वेबसाइट पर भी इवेंट का लाइव देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या कुछ पेश होने की उम्मीद?

इस साल के डेवलपर सम्मेलन में Google द्वारा एंड्रॉयड (Android), क्रोम (Chrome), गूगल क्लाउड (Google Cloud) संबंधित नए अपडेट का ऐलान किया जा सकता है। Gemini AI मॉडल्स की चर्चा हो सकती है जो पिछले साल पेश हुए जेमनी की सुविधाओं की तुलना में अधिक फीचर्स के साथ हो सकता है। इसे Gemini 2.5 Pro अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा गूगल पिक्सल फोन के नए मॉडल को भी पेश किया जा सकता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नए बदलाव के साथ की घोषणाएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Google I/O 2025 Event: 20 और 21 मई को गूगल का सबसे बड़ा इवेंट, लेटेस्ट अपडेट के लिए करें ये एक काम

First published on: May 19, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें