---विज्ञापन---

Google का धांसू ऑफर! 100GB Drive Storage म‍िल रहा सिर्फ 35 रुपये में

Google Drive Storage Plans Price: गूगल इस वक्त एक लिमिटेड-टाइम ऑफर दे रहा है जिसमें क्लाउड स्टोरेज काफी सस्ते में मिल रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 4, 2024 13:33
Share :
Google Drive Storage Plans Price

Google Drive Storage Plans Price: यह तो हम सभी जानते हैं कि Google अकाउंट पर फ्री में 15GB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। हालांकि, यह फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस कंपनी द्वारा दी जाने वाली लगभग हर सर्विस में काउंट किया जाता है। इसके लिए Google के पास Google One प्लान्स भी हैं जो एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज स्पेस के साथ आते हैं और यूजर्स को सर्विस का यूज जारी रखने के लिए अपने स्टोरेज को बढ़ाने और क्लाउड पर अधिक डाटा स्टोर करने की सुविधा देते हैं। हालांकि अगर आप काफी समय से एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज स्पेस खरीदने का सोच रहे रहे हैं, तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। Google इस वक्त एक लिमिटेड-टाइम ऑफर पेश कर रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google One प्लान मिल रहा सस्ते में

लिमिटेड-टाइम ऑफर के तहत गूगल Google One प्लान के पहले तीन महीनों वाले प्लान पर भारी छूट दे रहा है। यह ऑफर मासिक और वार्षिक दोनों Google One प्लान पर मिल रहा है। आइये देखें सभी प्लान्स…

---विज्ञापन---

गूगल वन बेसिक प्लान

100GB स्टोरेज के साथ आने वाला Google One Basic प्लान आमतौर पर 130 रुपये प्रति माह के साथ आता है। यह प्लान वर्तमान में तीन महीने के लिए 35 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है। हालांकि तीन महीने के बाद, इसकी लागत 130 रुपये प्रति माह हो जाएगी क्योंकि जरूरी नहीं है कि ये ऑफर आपको बाद में भी मिलेगा।

वीडियो से जानें Drive स्टोरेज खाली कैसे करें

---विज्ञापन---

गूगल वन स्टैंडर्ड प्लान

स्टैंडर्ड प्लान 200GB डाटा स्टोर करने की सुविधा देता है और इसकी कीमत 210 रुपये प्रति माह है। हालांकि ऑफर के तहत यह तीन महीने तक 50 रुपये प्रति माह पर देखने को मिल रहा है। लिमिटेड-टाइम ऑफर खत्म होने के बाद यूजर्स को प्रति माह 210 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें : क्‍या आप भी कंबल पर फोन रखकर कर रहे चार्ज?

Google One प्रीमियम प्लान

यह गूगल ड्राइव का सबसे सबसे महंगा प्लान है और इसकी कीमत 610 रुपये प्रति माह से शुरू होती है लेकिन अभी, यह पहले तीन महीनों के लिए 160 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है। आपको इस लिमिटेड-टाइम ऑफर को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

वीडियो से भी जानें ऑफर

किसे मिलेगा ये स्पेशल ऑफर

Google ने ऑफर की जानकारी देते हुए कहा है कि ऑफर उन Google अकाउंट पर ही मिलेगा जिन्होंने पहले Google One प्लान नहीं खरीदा है। इसलिए, केवल नए यूजर्स ही Google One के इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। एक्स्ट्रा स्टोरेज के अलावा इस ऑफर में Google One में Google एक्सपर्ट्स तक पहुंच, अधिकतम 5 लोगों के साथ स्टोरेज स्पेस शेयर करने का ऑप्शन, Google फोटो में नए एडिटिंग फीचर्स के साथ कई लाभ शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 04, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें