---विज्ञापन---

Geyser से आधी कीमत पर मिलती है ये पानी गर्म करने वाली बाल्टी, फटाक से गर्म होगा ‘चिल्ड वाटर’  

Affordable Water Heating Solution: अगर आप भी पानी गर्म करने के लिए गीजर से सस्ता और कुछ अच्छा सॉल्यूशन ढूंढ रहे हैं तो ये पानी गर्म करने वाली बाल्टी ट्राई कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 31, 2024 11:06
Share :
Geyser Alternative for Winter

Geyser Alternative for Winter: इन दिनों देश के कई इलाकों में भयंकर सर्दी पड़ रही है। ऐसे में अगर नहाने या बर्तन धोने के लिए गर्म पानी मिल जाए तो काफी काम आसान हो जाए। कुछ लोग तो इन दिनों में गीजर का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसमें पानी काफी जल्दी ठंडा हो जाता है और अगर आपने बड़ा गीजर लगवा रखा है तो बिजली का बिल भी इससे बढ़ जाता है।

वहीं, अगर आप नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। आपके लिए हम एक खास सॉल्यूशन लेकर आए हैं जिससे आप गीजर से आधी कीमत पर गर्म पानी का मजा ले सकते हैं। जी हां, मार्केट में आजकल इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर भी आ गए हैं, जो बाल्टी की तरह होते हैं। इस पानी गर्म करने वाली बाल्टी से आप ठंडे पानी को मिनटों में गर्म कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

---विज्ञापन---

पानी गर्म करने वाली इस बाल्टी के हैं 3 फायदे

20 लीटर कैपेसिटी: इस बाल्टी में एक बार में आप 20 लीटर पानी गर्म कर सकते हैं, जो एक व्यक्ति के नहाने के लिए काफी है। गीजर से इसकी कीमत कंपेयर करें तो  लगभग आधी है।

सेफ्टी फीचर्स: कंपनी का कहना है कि इस बाल्टी में सेफ्टी फीचर्स भी हैं, जिससे इसका इस्तेमाल करना काफी सेफ हो जाता है लेकिन हमारी सलाह यही है कि प्लग-इन होने पर बाल्टी में हाथ न डालें।

---विज्ञापन---

यूज करना आसान: बाल्टी में एक नल भी लगा हुआ है जिससे आप गर्म पानी को आसानी से निकाल सकते हैं। आप इसे नहाने के साथ-साथ बर्तन धोने या अन्य किसी काम में भी यूज कर सकते हैं।

Geyser Alternative for Winter

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में मिल रहा है Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत हुई सिर्फ इतनी

जानें इस्तेमाल करने का तरीका

बता दें कि इस बाल्टी के अंदर एक इमर्शन रॉड फिट की गई है, जो पानी को फटाफट गर्म कर देती है। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। सबसे पहले बाल्टी में पानी भर लें। भूलकर भी बिना पानी के इसे प्लग-इन न करें। पावर प्लग लगाएं और अब 3 से 5 मिनट में आपका पानी गर्म हो जाएगा। Power Consumption की बात करें तो ये बाल्टी एक घंटे इस्तेमाल करने पर 2 यूनिट बिजली खर्च करती है।

कितनी है कीमत, कहां से खरीदें?

इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर की मार्केट में शुरुआती कीमत 2,000 से 2,500 रुपये के बीच है। इसे आप आसानी से ऑफलाइन मार्केट से या फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर Abirami की 20 L Instant Water हीटर वाली बाल्टी 2,499 रुपये में मिल रही है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 31, 2024 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें