---विज्ञापन---

Flipkart Year End Sale: स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर 88 प्रतिशत तक छूट! जानिए Deals

Flipkart Year End Sale 2023: अगर आप स्मार्टवॉच या ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो 88% तक छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए डील्स के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2023 11:36
Share :
upcoming sale on flipkart 2023, Flipkart year end sale today, Flipkart year end sale samsung, flipkart year end sale 2023 date, amazon year end sale 2023, flipkart year end sale 2023 offers, flipkart big year end sale 2023, flipkart big billion days 2023, Smart watch flipkart under 500 Smart watch flipkart under 2000, Best smart watch flipkart, earbuds under 500, earbuds low price,

Flipkart Year End Sale 2023: साल 2023 बस जल्द ही खत्म होने वाला है और इससे पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान आईफोन, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर 9 दिसंबर से चल रही बिग ईयर एंड सेल (Flipkart Big Year End Sale 2023) में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के अलावा फैशन, ब्यूटी आदि प्रोडक्ट्स भी छूट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप सेल का फायदा उठाकर स्मार्टवॉच या ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो 88% तक छूट के साथ खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और अन्य प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। आइए आपको सेल के दौरान लिस्टेड कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप 50 से 88 प्रतिशत तक छूट में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

Boult Crown Smartwatch

बौल्ट क्राउन पहली नजर में एप्पल वॉच की याद दिलाती है। अगर आप एप्पल वॉच लुक की किफायती स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं को बौल्ट क्राउन को चुन सकते हैं। सेल के दौरान इसकी कीमत पर 71 प्रतिशत छूट मिल रही है। इस वॉच को आप 4,499 रुपये की जगह 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं। अधिक छूट के लिए आप HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

---विज्ञापन---

beatXP Marv Neo Smart Watch

फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल के दौरान आप बीटएक्सपी मार्व नियो स्मार्ट वॉच को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर सीधा 84 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर मार्व नियो स्मार्टवॉच 6,499 रुपये की जगह सिर्फ 999 रुपये में मिल रही है। आप इसे भी HDFC बैंक के कार्ड से 10 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं।

boAt Rockerz Bluetooth Headset

सेल के दौरान आप boAt Rockerz ब्लूटूथ हैंडसेट को 69 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस  हैंडसेट को 69 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसे आप 3,990 रुपये की जगह 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं। कार्ड ऑफर पाने के लिए आप एचडीएफसी बैंक कार्ड को यूज कर सकते हैं। वीडियो में Flipkart’s Big Year End Sale 2023 पर टॉप एंड्रॉयड फोन पर बेस्ट डील के बारे में जानिए।

Fire-Boltt Legacy Smartwatch

फायर-बोल्ट लिगेसी स्मार्टवॉच को आप 88 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस वॉच को 21,000 रुपये की जगह 2,499 रुपये में बेचा जा रहा है। आप चाहें तो EMI ऑप्शन के साथ भी बोल्ट लिगेसी स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं। पेमेंट के दौरान आप HDFC बैंक कार्ड का यूज करके 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं।

Apple AirPods (2nd gen)

एप्पल एयरपोड्स का दूसरा जनरेशन आपको 34 प्रतिशत छूट के साथ मिल सकता है। सेल के दौरान आप इसे 12,900 रुपये की जगह 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit Card का इस्तेमाल करके आप 500 रुपये का ऑफ पा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 12, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें