---विज्ञापन---

Flipkart सेल में Air Cooler पर मिल रही है बंपर छूट! कीमत 5,299 रुपये से शुरू

Flipkart Super Cooling Days Sale: क्या आप भी गर्मी से परेशान हो गए हैं और AC पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप इस वक्त सस्ते में एयर कूलर भी खरीद सकते हैं। Flipkart सेल में कई कूलर काफी सस्ते मिल रहे हैं। चलिए ऐसे ही कुछ बेस्ट ऑप्शंस पर एक नजर डालते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 21, 2024 13:17
Share :
Flipkart Super Cooling Days Sale

Flipkart Super Cooling Days Sale: गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में अब फ्रिज, कूलर, AC जैसे होम अप्लायंसेस के बिना रहना काफी मुश्किल लगने लगा है। खासकर जो लोग घर से दूर रहते हैं उनकी तो अब गर्मी ने मानो नींद ही छीन ली है। ऑफिस से घर जाकर ऐसे लगता है किसी ने तंदूर में डाल दिया हो। क्या आप भी इस गर्मी से परेशान हो गए हैं? लेकिन AC पर ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते तो आप फ्लिपकार्ट सेल से सस्ते में कूलर खरीद सकते हैं। हम आपके लिए 3 सस्ते कूलर की एक लिस्ट लेकर आए हैं। लिस्ट में शामिल एक कूलर की तो शुरुआती कीमत सिर्फ 5,299 रुपये है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Voltas 36 L Room/Personal Air Cooler

लिस्ट के पहले कूलर की बात करें तो इसमें हमने Voltas कंपनी की तरफ से आने वाले शानदार कूलर को ऐड किया है। फ्लिपकार्ट सेल में आप इस कूलर को अभी सिर्फ 6,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। Citi-branded Credit Card से इसे खरीदने पर कंपनी एक्स्ट्रा 10% का डिस्काउंट दे रही है। इस कूलर की Tank कैपेसिटी भी 36L है जिसका मतलब है कि आपको बार-बार इसमें पानी भी नहीं भरना पड़ेगा। एक बार में ही ये आपका लंबा वक्त निकाल देगा।

---विज्ञापन---

Voltas 36 L Room/Personal Air Cooler

BAJAJ 24 L Room/Personal Air Cooler

इस लिस्ट में शामिल दूसरा कूलर BAJAJ कंपनी का है जो काफी पॉपुलर ब्रांड भी है। छोटे रूम के लिए तो ये कूलर काफी जबरदस्त है। इस कूलर पर भी कंपनी Citi-branded Credit Card से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 10% का ऑफ दे रही है। हालांकि इस कूलर की Tank कैपेसिटी 24 L है जो Voltas के मुकाबले कुछ कम है लेकिन बजट के हिसाब से देखा जाए तो ये कूलर इस प्राइस में एक बेस्ट ऑप्शन है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!

BAJAJ 24 L Room/Personal Air Cooler

Orient Electric 23 L Room/Personal Air Cooler

इस लिस्ट के आखिरी कूलर की बात करें तो इसमें हमें Orient कंपनी की तरफ से आने वाले शानदार कूलर को ऐड किया है। जिसकी Tank कैपेसिटी 23L है। साथ ही इस कूलर में आपको तीन स्पीड एडजस्टमेंट सेटिंग मिलती हैं। कंपनी का कहना है कि एक नॉर्मल कूलर की तुलना में ये एयर कूलर 65% तक कम बिजली खाता है। फ्लिपकार्ट से अभी आप इसे सिर्फ 5,299 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Orient Electric 23 L Room/Personal Air Cooler

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 21, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें