---विज्ञापन---

Flipkart सेल में आधी कीमत पर मिल रहे हैं लैपटॉप, देखें 3 सबसे बेहतरीन डील्स

Flipkart Sale Discount Offer on Laptop: क्या आप भी काफी टाइम से नया लैपटॉप खरीदने की प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट सबसे बेस्ट डील्स लाया है। चलिए जानें 3 बेस्ट डील्स

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 12, 2025 14:08
Share :
Flipkart Sale Discount Offer on Laptop

Flipkart Sale Discount Offer on Laptop: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Valentine’s Day Sale चल रही है जिसमें कई लैपटॉप आधी कीमत पर मिल रहे हैं, जिससे आप बेहतरीन फीचर्स वाले लैपटॉप को जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। हमने आपके लिए सेल की तीन बेस्ट डील्स शॉर्ट लिस्ट की हैं। चलिए इन बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Acer Chromebook Intel Celeron Dual Core N4500

Acer Chromebook Intel Celeron Dual Core N4500 - (4 GB/64 GB EMMC Storage/Chrome OS) C734-C2ED Chromebook

---विज्ञापन---

लिस्ट का पहला लैपटॉप एसर कंपनी की तरफ से आता है जिसमें आपको 4 GB RAM और 64 GB EMMC स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 28,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे 41% तक डिस्काउंट के साथ सिर्फ 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं। लैपटॉप पर HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप सीधे 1500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। जबकि BOBCARD EMI ऑप्शन के साथ 1,250 रुपये तक बचा सकते हैं।

HP Chromebook MediaTek MT8183  

HP Chromebook MediaTek MT8183 - (4 GB/32 GB EMMC Storage/Chrome OS) 11MK G9 EE Chromebook

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट की सेल में HP का यह लैपटॉप भी काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 34,515 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 15,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस लैपटॉप पर भी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक बचा सकते हैं। जबकि BOBCARD EMI ऑप्शन के साथ आपको 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। यही नहीं आप इस लैपटॉप को 991 रुपये महीना की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

ASUS Chromebook Intel Celeron Dual Core N4500

ASUS Chromebook Intel Celeron Dual Core N4500 - (4 GB/64 GB EMMC Storage/Chrome OS) CX1400CKA-NK0453 Chromebook  

लिस्ट के आखिरी लैपटॉप की बात करें तो ये आसुस कंपनी की तरफ से आता है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 32,990 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 14,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। IDFC FIRST Bank Credit EMI ऑप्शन के साथ इस लैपटॉप पर 1250 रुपये तक की छूट मिल रही है जबकि HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप सीधे 1500 रुपये तक बचा सकते हैं। इन बैंक ऑफर्स के साथ लैपटॉप के दाम और भी कम हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें : लाखों iPhone यूजर्स के लिए Apple ने जारी किया नया अपडेट, गलती से भी न करें इग्नोर

हालांकि आपको बता दें कि ये लैपटॉप सिर्फ और सिर्फ बेसिक कामों के लिए हैं। इन पर आप हैवी टास्क जैसे वीडियो एडिटिंग या बड़े गेम्स नहीं खेल सकते। अगर आप एक एंट्री लेवल लैपटॉप चाहते हैं तो आप इन 3 बेस्ट ऑप्शंस में से किसी एक को चुन सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 12, 2025 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें