---विज्ञापन---

Amazon के बाद Flipkart ने की Republic Days Sale की घोषणा, मोबाइल डील्स से उठाया पर्दा  

Flipkart Republic Day Sale: अमेजन के बाद Flipkart ने भी Republic Days Sale की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सेल की कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील्स को रिवील किया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 8, 2025 20:38
Share :
Flipkart Republic Day Sale Date and Offers

Flipkart Republic Day Sale Date and Offers: अमेजन के बाद फ्लिपकार्ट ने भी आखिरकार रिपब्लिक डेज 2025 सेल (Monumental Sale) की डेट अनाउंस कर दी है, जो प्लस मेंबर्स के लिए 13 जनवरी और सभी यूजर्स के लिए 14 जनवरी से शुरू होगी। ई-कॉमर्स साइट ने आने वाले डील्स और ऑफर्स को टीज करना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि सेल के दौरान फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर 5 परसेंट कैशबैक मिलेगा। ग्राहक टॉप ब्रांड्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट ले सकते हैं। इसके अलावा, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट, स्मार्ट एक्सेसरीज, होम अप्लायंसेज और कपड़ों पर भी डिस्काउंट मिलेगा ।

Flipkart Republic Days Sale: मोबाइल डील्स

ई-कॉमर्स साइट धीरे-धीरे डील्स और डिस्काउंट का खुलासा कर रही है। सेल के दौरान आप iPhone 16 को सिर्फ आप 63,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जो अब ई-कॉमर्स साइट पर 74,900 रुपये में बिक रहा है। वहीं, Galaxy S24 Plus की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये होगी। Google, OPPO, Realme और Motorola जैसे ब्रांड के दूसरे फ्लैगशिप मॉडल भी डिस्काउंटेड प्राइस टैग पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, Apple iPad 10th GEN आने वाले सेल इवेंट के दौरान सिर्फ 27,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

---विज्ञापन---

Flipkart Republic Days Sale

दूसरी तरफ Amazon ने भी Great Republic Day Sale 2025 की घोषणा कर दी है, जो सभी ग्राहकों के लिए 13 जनवरी से शुरू होगी और प्राइम मेंबर्स के लिए 12 घंटे पहले लाइव हो जाएगी। Amazon की Republic Day Sale के कुछ खास ऑफर्स के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है। कंपनी जल्द ही और भी ज्यादा ऑफर्स का खुलासा कर सकती है।

---विज्ञापन---

सेल से पहले भी मिल रहा डिस्काउंट

इस सेल से पहले भी अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी अभी भी कुछ खास स्मार्टफोन्स डील्स दे रही है। इसमें फ्लैगशिप फोन से लेकर बजट फोन शामिल है। सबसे सस्ता 5G फोन पोको M6 5G आपको अभी प्लेटफार्म पर सिर्फ 7,999 रुपये में मिल सकता है। जबकि लेटेस्ट आईफोन 16 पर भी कंपनी बैंक ऑफर्स के साथ 9 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। जिसमें 5 हजार का फ्लैट डिस्काउंट और 4 हजार का बैंक डिस्काउंट शामिल है। ऑफर के साथ आप फोन को सिर्फ 70,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : लाख रुपये वाले Smartphone का ये तगड़ा फीचर फ्री में करें इस्तेमाल, 5 हजार के फोन में भी करेगा काम

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 08, 2025 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें