---विज्ञापन---

Flipkart सेल में मिल रहा है Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत हुई सिर्फ इतनी

Best 5G Smartphone Under 10000: अगर आप भी 10 हजार रुपये के बजट में 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो सैमसंग ये जबरदस्त फोन आपके लिए है जो अभी सिर्फ 7,649 रुपये में मिल रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 30, 2024 08:55
Share :
SAMSUNG Galaxy A14 5G Discount Offer

Cheap 5G Smartphone in India: क्या आप भी काफी टाइम से एक सस्ता और दमदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए सबसे खास डील्स लेकर आया है। दरअसल, इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मोबाइल्स Year End सेल चल रही है जिसमें एप्पल, सैमसंग समेत कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं। इस खास सेल में सैमसंग का Galaxy A14 5G तो सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इस फोन को आप ऑफर्स के साथ 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। चलिए इस खास डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…

SAMSUNG Galaxy A14 5G Discount Offer

फ्लिपकार्ट की सेल में सैमसंग का Galaxy A14 5G इस वक्त बिना किसी ऑफर के सिर्फ 10,999 रुपये में लिस्टेड है। Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के जरिए तो फोन पर एक्स्ट्रा 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। जिससे फोन की कीमत और कम हो जाती है। यही नहीं डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप डिवाइस पर 3,350 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। अगर आप सैमसंग का पुराना A50 डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो Galaxy A14 5G को सिर्फ 7,649 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत काफी ज्यादा कम हो जाती है जो एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन बन जाता है।

---विज्ञापन---

SAMSUNG Galaxy A14 5G Discount Offer

SAMSUNG Galaxy A14 5G खास फीचर्स

गैलेक्सी A14 5G में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है और यह डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है। डिवाइस में Exynos 1330 प्रोसेसर मिल रहा है, यह 6GB तक रैम ऑफर करता है, जिसे RAM प्लस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जो वर्चुअल मेमोरी के रूप में स्टोरेज का इस्तेमाल करता है। स्मार्टफोन में फ्लोटिंग कैमरा डिजाइन में मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है। यह डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

मिल रहा है ये खास फीचर

स्मार्टफोन में एक ‘वॉयस फोकस’ फीचर भी मिल रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह बैकग्राउंड नॉइस को फिल्टर करके कॉल क्वालिटी को बढ़ा देता है। यह फीचर Google Meet, Microsoft Teams, WhatsApp और Zoom जैसे वीडियो और वॉयस कॉलिंग ऐप के साथ मस्त काम करता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 30, 2024 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें