Smartphone Tips And Tricks: स्मार्टफोन खरीदने के बाद अधिकतर लोग इसे बहुत ही ध्यान से चलते हैं। बहुत कम लोगों को शुरू में हैंग और चार्जिंग की समस्या होती है। यूज करने के साथ ही इसमें धीरे-धीरे जंक फाइल भर जाने के कारण हैंग होना आम बात है। अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है और इसे बार-बार हैंग होने से परेशान हो गए हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन 5 सबसे आसान टिप्स और ट्रिक से किसी भी स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बना सकते हैं।
Cache फाइल्स को करें क्लीन
स्मार्टफोन में ऐप्स इंस्टॉल करने के बाद इसमें Cache फाइल बन जाते हैं। इसे समय-समय पर क्लीन कर आप स्मार्टफोन को धीरे होने से बचा सकते हैं। इसे डिलीट करने के लिए ऐप के ऊपर क्लिक कर इन्फो सेक्शन में जाएं। इसके बाद नीचे की तरफ क्लीन कैच पर क्लिक कर इसे डिलीट कर दें।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 लॉन्च होने से पहले जानें पहला आईफोन कब आया था और कितनी थी कीमत
स्मार्टफोन करें रिसेट
स्मार्टफोन यूजर्स केवल इसे चलाने में ही ज्यादा समय व्यस्त करते हैं। आप इसकी हेल्थ के ऊपर ध्यान देकर हैंग होने से बचा सकते हैं। इसके लिए नियमित रूप से रिसेट करना भी जरूरी है। अगर जरूरी फाइल्स और फोल्डर कम है और इसे किसी और डिवाइस में शेयर कर सकते हैं तो 5 से 6 महीने में स्मार्टफोन को एक बार रिसेट जरूर करें।
स्मार्टफोन करें अपडेट
स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस में कमी आने के बाद आप एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट करते रहें। इसमें आपको लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन के साथ ही सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते हैं। जिससे डाटा चोरी या लीक होने की बहुत कम संभावना होती है। इसके साथ ही आपको कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
टेंपरेरी फाइल्स और गैर जरूरी ऐप्स करें डिलीट
जिस ऐप को इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर बहुत कम जरूरत पड़ती है इसे आप इस्तेमाल करने के बाद डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में मौजूद टेंपरेरी फाइल्स को डिलीट कर इसमें स्टोरेज बनाएं। इस तरह आप किसी भी स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।