Facebook Scam: मेटा ओनरशिप कंपनी फेसबुक का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल सिर्फ बातचीत करने के लिए ही नहीं बल्कि खरीदारी से लेकर कमाई करने के लिए भी किया जाता है। यहां पर लोग अपने विचारों को रखना पसंद करते हैं। साथ ही अलग-अलग तरह के कंटेंट को साझा करते हैं। हालांकि, दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पिछले काफी महीनों से एक खतरा बन हुआ है।
दरअसल, फेसबुक पर एक नया स्कैम आया है जो यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसके जरिए यूजर्स का बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है। आइए जानते हैं कि फेसबुक पर कौन सा नया स्कैम आया है और ये कैसे यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़िए- Cyber Crime Alert! अनजान नंबर से आ रही WhatsApp Video Call हो सकती है खतरनाक! जानें बचाव का तरीका
Facebook New Scam
फेसबुक पर पिछले काफी महीनों से एक नया स्कैम चल रहा है जिसे “लुक हू जस्ट डाइड” के नाम से जाना जा रहा है। इसका हिन्दी मतलब है कि “देखें अभी किसी मृत्यु हुई है।” इसे एक तरह का फिशिंग स्कैम कहा जा सकता है, जो लिंक के जरिए यूजर्स को अपना शिकार बनाता है।
Facebook Look Who Just Died Scam
फेसबुक पर लुक हू जस्ट डाइड नामक इस स्कैम से कई यूजर्स शिकार बन चुके हैं। इसके तहत यूजर्स के पास एक लिंक आता है जिस पर क्लिक करने के बाद फेसबुक की लॉगइन डीटेल्स मांगी जाती है। इन डिटेल्स को एंटर करते ही यूजर्स का अकाउंट हैकर्स के हाथ लग जाता है और फिर वो उसे हैक कर लेते हैं।
हैकर्स कर लेते हैं फेसबुक अकाउंट पर कब्जा
लिंक पर क्लिक करने के बाद जब आप अपने फेसबुक की लॉगइन डीटेल्स एंटर करते हैं तो हैकर्स द्वारा अकाउंट को हैक कर लिया जाता है। इसके बाद आप उस अकाउंट को चाहकर भी हैक नहीं कर पाते हैं। फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स की नजर आपके बैंक खाते पर होती है जिसके लिए वो आपकी पर्सनल जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। अगर वो इसे पाने में कामयाब रहते हैं तो आपका बैंक अकाउंट यूजर्स द्वारा खाली कर दिया जाता है।
ये भी पढ़िए- Cyber Crime Complaint Process: ऑनलाइन फ्रॉड या स्कैम के शिकार होने पर तुरंत करें घर बैठे शिकायत, ये है तरीका
कैसे करें बचाव?
ऑनलाइन हैकिंग का मामला पिछले काफी सालों से बढ़ता जा रहा है, जिसके लिए यूजर को ही चौकाना रहने की जरूरत है। इसके लिए ध्यान रखना होगा कि आपको किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करना है। चाहे कोई आपको 10 हजार दे रहा हो या 10 लाख या फिर कोई कूपन से भारी छूट दे रहा हो, इसके फायदे पाने के चक्कर में गलती से भी किसी लिंक पर क्लिक न करें। वरना आप भी आसानी से स्कैमर्स के शिकार बन सकते हैं।
फैसबुक हैक हो जाने पर क्या करें?
अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है, तो तुरंत फेसबुक हेल्प या सपोर्ट से संपर्क करके शिकायत दर्ज करें। फेसबुक को रिपोर्ट करने के साथ ही साइबर क्राइम के तहत FIR भी दर्ज जरूर करवाएं। इसके लिए आप ऑनलाइन प्रोसेस को अपना सकते हैं।