---विज्ञापन---

गैजेट्स

Eid से पहले यहां मिल रहे हैं सस्ते Split AC! जल्दी खरीद लें, कभी हो न जाए देरी

Eid Sale Discounts on Split AC: इस बार 1 अप्रैल 2025 को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा। ईद से पहले अगर आप एयर कंडीशनर खरीदने का सोच रहे हैं तो सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका है। आइए जानते हैं कैसे और कहां से कितने टन वाला एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 27, 2025 10:19
Eid Sale 2025 Discounts on Split AC
सस्ते AC

Eid Sale 2025 Discounts on Split AC: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है। कई लोगों ने घरों में पंखों के साथ एयर कंडीशनर चलाना भी शुरू कर दिया है, तो कुछ लोग अपने पुराने एसी की सर्विस करवाने का सोच रहे हैं। जबकि, कुछ नया एसी खरीदने का प्लान कर रहें हैं, अगर आप उनमें से हैं जो इस गर्मी नया एयर कंडीशनर खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कितने टन के एयर कंडीशनर को कितने रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

35 हजार रुपये से कम का एसी

वोल्टास का 1.5 टन एयर कंडीशनर खरीदने का विचार है तो इसे आप 46% छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 62,990 रुपये का AC 33,990 रुपये की कीमत के साथ मिल रहा है। बैंक ऑफर के तहत एसी को अधिक छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस पर 5,600 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।

---विज्ञापन---

25 हजार रुपये से कम का AC

मार्क बाय फ्लिपकार्ट 2025 स्प्लिट इन्वर्टर एयर कंडीशनर को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 4 इन 1 टर्बो कूल टेक्नोलॉजी एसी 0.75 टन के साथ है। इसकी कीमत 46,499 रुपये की जगह 20,990 रुपये है। पुराने एसी को देने पर 5,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Jio का 1 साल वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, कम कीमत में मिलेंगे 336 दिनों के लिए जबरदस्त फायदे!

---विज्ञापन---

30 हजार रुपये से कम का एयर कंडीशनर

गोदरेज 5-इन-1-कन्वर्टिबल कूलिंग 2025 मॉडल 1 टन स्प्लिट इन्वर्टर एसी खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम है। ये 3 स्टार रेटिंग वाला एसी फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 29,490 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर के तहत अधिक छूट प्राप्त कर सकते हैं। जबकि, पुराना एसी देने पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर के तहत गोदरेज 5-इन-1-कन्वर्टिबल कूलिंग स्प्लिट एसी को 5,600 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 27, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें