Dating App Fraud: आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आम लोगों से लेकर अभिनेता और नेता भी इसके चपेट में आ रहे हैं। अब, ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला बेंगलुरु से आया है, जहां एक युवक को डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया।
खबर के अनुसार, युवक डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश के लिए डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया, जिसके बाद उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु का रहने वाला युवक डेटिंग ऐप पर तो ये सोचकर गया था कि वहां उसे पार्टनर और अच्छे दोस्त मिलेंगे, लेकिन भाई-साहब को पार्टनर तो नहीं मिली, उलटा उनके साथ ही खेल हो गया है।
ठगों के चक्कर में पड़ा युवक
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डेटिंग ऐप पर सर्च के दौरान युवक की मुलाकात 25 वर्षीय निकिता नाम की महिला और एक दूसरे व्यक्ति अरविंद शुक्ला से हुई। निकिता 16 अगस्त को युवक से बात करना शुरू किया। उसे कुछ ही समय में उसका फोन नंबर और सोशल मीडिया डिटेल मिल गया। इसके बाद युवक और निकिता एक मैसेजिंग ऐप पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे निकिता पर उस युवक को विश्वास हो गया। बाद में निकिता ने युवक के कुछ वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद अपनी इज्जत को बचाने के लिए युवक ने लड़की के अलग-अलग अकाउंट में 2.6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ेंः धूम मचाने आ रहा Sony का स्टाइलिश स्मार्टफोन, लॉन्च होने से पहले ही फीचर्स का हुआ खुलासा
परेशान युवक ने पुलिस से की शिकायत
युवक ने बाद में परेशान होकर बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में पुलिस से शिकायत किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने बताया कि इंटरनेट पर गलत लोगों पर भरोसा करने के चलते उसने लगभग 2.6 लाख रुपये खो दिए। अब, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।