---विज्ञापन---

गैजेट्स

BSNL के बेस्ट डेटा वाउचर प्लान! 90 दिन तक की वैलिडिटी के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट

BSNL Data Voucher Plan: BSNL अपने कस्टमर्स के लिए वाउचर प्लान लाता है, जो डेटा की सुविधा के साथ आते हैं। इस लिस्ट में 151 रुपये, 198 रुपये और 411 रुपये के डेटा वाउचर प्लान है , जो यूजर्स को 90 दिन तक की वैधता और हाई-स्पीड डेटा देते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 22, 2025 13:32

BSNL Data Voucher Plan: BSNL अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाता है, इस लिस्ट में किफायती और वैल्यू-पैक्ड रिचार्ज प्लान्स शामिल है, जिनको वो अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सरकारी टेलीकॉम कंपनी होने के कारण अपने कम लागत वाले प्लान्स के जरिए निजी टेलीकॉम कंपनियों से सस्ता और बेहतर ऑप्शन देता है। इसके प्लान उनलोगों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा चाहते हैं। ऐसे में अगर आप BSNL यूजर हैं और किफायती रेट पर डेटा चाहते हैं तो आप 3 ऐसे प्लान के बारे में सोच सकते हैं,जो 90 दिन तक की वैलिडिटी देते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

BSNL 151 रुपये वाला प्लान

ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो कम कीमत में शॉर्ट टर्म के लिए हाई डेटा चाहते हैं। इसमें आपको केवल डेटा मिलता है यानी आपको न तो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और न ही SMS की सुविधा दी जाएगी। जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस डेटा वाउचर प्लान है, इसलिए इसके लिए पहले आपके नंबर पर कोई एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है

---विज्ञापन---
प्लान मूल्य वैधता डेली डेटा कुल डेटा स्पीड (FUP के बाद) कॉलिंग / SMS बेस प्लान आवश्यक
₹151 30 दिन 1.5GB 40GB 40 Kbps नहीं हां
₹198 40 दिन 2GB 80GB 40 Kbps नहीं हां
₹411 90 दिन 2GB 180GB 40 Kbps नहीं हां

BSNL 198 रुपये वाला प्लान

यह भी एक डेटा वाउचर प्लान है, जिसके साथ आपको 40 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। यानी आपको कुल 80GB डेटा दिया जाएगा। 2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 40 Kbps तक कम हो जाती है।

BSNL 411 रुपये वाला प्लान

ये एक लॉन्ग-टर्म डेटा प्लान है, जिसके साथ आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ भी आपको डेली 2GB डेटा यानी कुल 180GB डेटा मिलेगा। इस कीमत पर इतने दिनों की वैधता के साथ ऐसा कोई अन्य टेलीकॉम प्लान उपलब्ध नहीं है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये डेटा वाउचर प्लान है, इसलिए कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Apple का गजब खेल, इस साल होगी बंपर सेल! iPhone 16e बन सकता है गेमचेंजर

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 22, 2025 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें