---विज्ञापन---

गैजेट्स

Blaupunkt का नया Gaming Soundbar भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Blaupunkt Gaming Soundbar in India: जर्मन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज ब्लौपंक्ट ने अपना नया गेमिंग साउंडबार भारत में लॉन्च कर दिया है। 13 मार्च, सोमवार को ब्लौपंक्ट ने एसबीए25 को भारतीय बाजार में उतार दिया है जिसकी कीमत 2000 रुपये से कम है। आइए ब्लौपंक्ट एसबीए25 गेमिंग साउंडबार के बारे में जानते हैं। और पढ़िए –Best […]

Author Published By : Simran Singh Updated: Mar 16, 2023 17:00
Blaupunkt Gaming Soundbar, Blaupunkt Gaming Soundbar

Blaupunkt Gaming Soundbar in India: जर्मन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज ब्लौपंक्ट ने अपना नया गेमिंग साउंडबार भारत में लॉन्च कर दिया है। 13 मार्च, सोमवार को ब्लौपंक्ट ने एसबीए25 को भारतीय बाजार में उतार दिया है जिसकी कीमत 2000 रुपये से कम है। आइए ब्लौपंक्ट एसबीए25 गेमिंग साउंडबार के बारे में जानते हैं।

और पढ़िए –Best Recharge Plan: ये हैं जियो, एयरटेल और वीआई के 500 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट प्लान! जानिए

---विज्ञापन---

Blaupunkt SP25 Launch Price in India

भारत में ब्लौपंक्ट एसबीए25 गेमिंग साउंडबार की कीमत 1,899 रुपये है। इसका सिंगल कलर ऑप्शन काला रंग उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी की आधिकारिक साइट से आप इसे खरीद सकते हैं।

Blaupunkt SP25 Specifications and Features

एसबीए25 गेमिंग साउंडबार के खासियत की अगर बात करें तो इसे लेकर दावा किया गया है कि ये 25 वाट का है। इसमें गेमर्स के लिए थम्पिंग बेस के साथ क्रिस्प ऑडियो का पावर-पैक पैकेज दिया गया है। ये डुअल पैसिव रेडिएटर्स द्वारा निर्मित डीप बेस, प्रिस्टिन हाई और मिड फ्रिक्वेंसी के सपोर्ट के साथ आता है।

---विज्ञापन---

बैटरी की बात करें तो साउंडबार टर्बोवॉल्ट चार्जिंग के साथ 2000 एमएएच की बड़ी बैटरी में आता है। ये यूजर को घंटों का प्लेटाइम प्रदान करता है। साउंडबार पर स्पीकर प्लेयर्स की तरफ स्थित होते हैं, जोकि इस्तेमाल के दौरान सपोर्ट करते हैं। इसके लिए साउंड और कंटेंट क्वालिटी का अनुभव बेहतरीन क्वालिटी का मिलता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट मिलता है। इसमें ऑक्स इन, ब्लूटूथ, एफएम,  टीडब्ल्यू और यूएसबी इन के साथ आता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 14, 2023 12:09 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.