---विज्ञापन---

Best Recharge Plan: ये हैं जियो, एयरटेल और वीआई के 500 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट प्लान! जानिए

Best Recharge Plan: वैसे तो जब बात आती है फोन नंबर को रिचार्ज करने की तो ज्यादातर लोग अपने हर महीने या हर बार रिचार्ज करवाने प्लान को अपना लेते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं उनके हाथ से कई बार सस्ता ऑफर चला जाता है। किफायती रिचार्ज प्लान हर कोई चाहता है जिसमें उन्हें […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 11, 2023 14:16
Share :
Best Recharge Plans, Recharge Plan under 500, Recharge Plans under 500, jio, vi, vodofone idea, airtel

Best Recharge Plan: वैसे तो जब बात आती है फोन नंबर को रिचार्ज करने की तो ज्यादातर लोग अपने हर महीने या हर बार रिचार्ज करवाने प्लान को अपना लेते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं उनके हाथ से कई बार सस्ता ऑफर चला जाता है। किफायती रिचार्ज प्लान हर कोई चाहता है जिसमें उन्हें कई बेनिफिट्स भी मिले।

अगर आपके पास रिलायंस जियो, एयरटेल या फिर वोडाफोन-आइडिया की सिम है तो आज की जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल, आज हम आपके 500 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट प्लान (Best Recharge Plan under 500) लेकर आए हैं जिसे तीनों कंपनियों द्वारा दिया जाता है। आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वीआई के कौन से प्लान 500 रुपये से कम के हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Pebble Cosmos Bold Smartwatch भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिले कई शानदार फीचर्स!

Reliance Jio Plan under 500

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 500 रुपये से कम में प्लान ऑफर करता है, जो डेली 3GB डेटा की सुविधा प्रदान करता है। इस प्लान की कीमत 419 रुपये है। इसके अलावा एक प्लान 479 और 499 रुपये का भी आता है। 479 रुपये के इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी और हर 1.5GB डेटा की सुविधा मिलती है। 499 रुपये के प्लान में  Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन समेत 2GB डेली डेटा बेनिफिट 28 दिनों के लिए मिलता है।

---विज्ञापन---

Airtel Plan under 500

एयरटेल के पास 500 रुपये से कम में आने वाले 3 प्लान हैं। तीनों ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा सुविधा के साथ आते हैं। इसके 449 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है जो डेली 2.5GB डेटा सुविधा के साथ है।

इसके 479 रुपये का प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ है जो डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है। तीसरे प्लान की कीमत 455 रुपये है जो 84 दिनों के साथ सिर्फ 6GB डेटा का बेनिफिट देता है।

और पढ़िए – भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 का Motorola G73 5G फोन लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

Vodafone Idea Plan under 500

जियो और एयरटेल की तुलना में 500 रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा प्लान वोडाफोन आईडिया पेश करता है। वीआई के पास इस सेगमेंट में चार प्लान है। इसके 409 रुपये प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जो 2.5GB डेटा के साथ आता है।

इसका 475 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैधता के साथ है जिसमें डेली 3GB डेटा बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा दो प्लान 479 रुपये का है जो 56 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डेटा प्रदान करता है। जबकि, 459 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ कुल 6GB डेटा की सुविधा देता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 10, 2023 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें