---विज्ञापन---

Samsung, Apple या Tile, कौन-सा Smart Tag आपके लिए बेस्ट

Best Smart Tag: कीचेन से मिलते-जुलते ये गैजेट कई जबरदस्त फीचर्स से लैस होते हैं। जो आपकी डेली लाइफ को काफी आसान बना देने हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 20, 2023 09:29
Share :
Best Smart Tag

Best Smart Tag: वे दिन अब चले गए जब हमें खोए हुए वॉलेट या key को ढूंढ़ने के लिए कभी कभी पूरा घर भी छानना पड़ जाता था। आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल गई है कि ऐसी कई समस्याएं अब कुछ ही मिनटों में सॉल्व हो जाती हैं। पिछले कुछ वर्षों में, स्मार्ट टैग टेक्नोलॉजी इसमें काफी मददगार साबित हुई है। कीचेन से मिलते-जुलते ये गैजेट कई जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं। ये उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो रोजाना अपना वॉलेट या सामान कहीं रख कर भूल जाते हैं।

टाइल जैसे ब्रांड कुछ समय से स्मार्ट टैग बना रहे हैं। हालांकि, बाजार में इनकी मांग में उछाल तब आया जब Apple ने अपने स्मार्ट टैग AirTag की घोषणा की, और फिर सैमसंग जैसे ब्रांड्स ने गैलेक्सी स्मार्ट टैग लॉन्च करके इसे आज कई यूजर्स तक पहुंचाया। स्मार्ट टैग को मोटे तौर पर दो अलग-अलग टाइप्स में बांटा जा सकता है। एक ब्लूटूथ-बेस्ड स्मार्ट टैग, और फिर एक हाई प्रिसिशन स्मार्ट टैग जो सटीक ट्रैकिंग प्रदान करने के लिए नेटवर्क के जरिये डिवाइस को नोटिफिकेशन देते हैं, लेकिन डिजाइन और फॉर्म फैक्टर के मामले में दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है। चलिए कुछ बेस्ट स्मार्ट टैग्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Apple AirTag

Apple AirTag 2021 में बाजार में आया और तब से इसने अपनी पकड़ बना रखी है। सिक्के के आकार का ट्रैकर केवल iPhone, iPad और MacBook जैसे Apple डिवाइस के साथ ही काम करता है, लेकिन यह सीमलेस और इफेक्टिव ढंग से काम करता है। इसके बिल्ट-इन U1 अल्ट्रा वाइड बैंड चिप और Apple के फाइंड माय नेटवर्क का यूज करके, AirTag चाबियां, वॉलेट, बैग और कुछ भी जो ट्रिंकेट में फिट हो सकता है, को ट्रैक कर सकता है। इन AirTag की कीमत 3,490 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः वनप्लस ने पेश किया अपना पहला धाकड़ Foldable Phone, कीमत 1,39,999 रुपये

---विज्ञापन---

Tile Pro (2022)

एप्पल की जगह आप Tile का भी स्मार्ट टैग ले सकते हैं। हालांकि एप्पल के स्मार्ट टैग से ये काफी महंगा है, लेकिन खास बात यह है कि इसमें आपको 400ft ट्रैकिंग रेंज मिलती है। साथ ही इसमें आपको लाउड अलार्म का भी फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको IP67 वाटर प्रोटेक्शन दी गई है। अमेजन पर इस ट्रैकर की कीमत 6,399 रुपये है।

SAMSUNG Galaxy Smart Tag (2 Pack)

सैमसंग ने कुछ हफ्ते पहले गैलेक्सी S23 FE के साथ गैलेक्सी स्मार्ट टैग 2 को लॉन्च किया था। सैमसंग के ये 2nd GEN स्मार्ट टैग बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आते हैं जो स्लिम बॉडी के कारण काफी कॉम्पैक्ट हैं। धूल और पानी से बचाने के लिए इसमें IP67 रेटिंग है। इसमें लंबी दूरी और अधिक सटीक स्थान की जानकारी के लिए ब्लूटूथ 5.3 (LE के साथ), UWB और NFC कनेक्टिविटी है।

इसकी बैटरी लाइफ सामान्य मोड में 500 दिनों तक और पावर-सेविंग मोड में 700 दिनों तक है। हालांकि ये हाल ही में लॉन्च हुए हैं जिसके कारण इसे अभी खरीदना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है, क्योंकि स्टॉक काफी कम समय के लिए ही उपलब्ध रहता है। इसे आप 2799 रुपये में खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 20, 2023 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें