---विज्ञापन---

मोबाइल से भी सस्ता मिल रहा Jio का Laptop, मुकेश अंबानी ने पेश किया सबसे जबरदस्त ऑफर; देखकर नहीं होगा यकीन

Best Deal on JioBook 11: इन दिनों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल चल रही है। सेल में बहुत से इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स और डिवाइस पर स्पेशल डील्स मिल रही हैं। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन पर अमेजन सेल में 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि अगर आप एक स्टूडेंट […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 14:15
Share :
मोबाइल से भी सस्ता मिल रहा Jio का Laptop

Best Deal on JioBook 11: इन दिनों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल चल रही है। सेल में बहुत से इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स और डिवाइस पर स्पेशल डील्स मिल रही हैं। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन पर अमेजन सेल में 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि अगर आप एक स्टूडेंट हैं और इन दिनों एक सस्ता लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि अमेजन सेल में JioBook काफी सस्ते में मिल रहा है। इस जियो बुक को आप सेल में 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।

JioBook 11 पर बेस्ट ऑफर

दरअसल वेबसाइट पर JioBook को 25,000 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है, लेकिन अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Jio ने लिमिटेड टाइम के लिए कीमत को कम करके 14,499 रुपये कर दिया है। यह लैपटॉप JioMart पर भी इसी कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा, इस डील को और भी शानदार बनाने के लिए आप नो कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : OnePlus Open का करें इंतजार या खरीद लें Galaxy Z Fold 5

JioBook 11 (2023) स्पेसिफिकेशन

बिल्कुल नए JioBook में 11.6 इंच की HD एंटी-ग्लेयर 60Hz स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 है। लैपटॉप का वजन महज 990 ग्राम है। इमर्सिव मल्टीमीडिया देखने के लिए, यह स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। लैपटॉप 2.0GHz की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8788 CPU और माली G72 GPU से लैस है।

---विज्ञापन---

मेमोरी की बात करें तो इसमें 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज है। लैपटॉप JioOS पर रन करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे से अधिक समय तक यूज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए, लैपटॉप में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक मिनी-एचडीएमआई पोर्ट है।

वीडियो कॉल के लिए, लैपटॉप में 2MP का फ्रंट कैमरा है। अगर आप इस JioBook को खरीदते हैं तो कंपनी DigiBoxx के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के फ्री में 100GB क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है। इसके अलावा, ग्राहकों को एक साल के लिए क्विक हील एंटीवायरस सपोर्ट भी मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें