---विज्ञापन---

गैजेट्स

खत्म हुआ PUBG के नए अवतार BGMI का खेल! भारत में क्यों हुआ बैन? जानें

BGMI Ban in India: मोबाइल गेमर्स के लिए एक बुरी खबर है। भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) को बैन कर दिया गया है। BGMI एक मोबाइल शूटर गेम ऐप है जिसे गूगल और प्ले स्टोर ऐप (Google Play Store) से हटाया दिया गया है। ऐसे में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 4, 2025 16:43
PUBG

BGMI Ban in India: मोबाइल गेमर्स के लिए एक बुरी खबर है। भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) को बैन कर दिया गया है। BGMI एक मोबाइल शूटर गेम ऐप है जिसे गूगल और प्ले स्टोर ऐप (Google Play Store) से हटाया दिया गया है। ऐसे में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ये गेम उपलब्ध नहीं होगी। भारतीय सरकार द्वारा BGMI गेम को हटाने का आदेश दिया गया है।

पिछले साल लॉन्च हुआ था ऐप

---विज्ञापन---

भारत में साउथ कोरियन कंपनी क्राफ्टन ने अपना Battlegrounds Mobile India यानी BGMI गेम को पिछले साल पेश किया था। पॉपुलर शूटिंग गेम PUBG मोबाइल को भारत सरकार ने अन्य चीनी ऐप्स के साथ बैन किया था, जिन्हें देश की सुरक्षा को देखते हुए बैन किया गया था।

PUBG बैन के बाद आया था BGMI

---विज्ञापन---

भारत में PUBG बैन होने के बाद क्राफ्टन ने BGMI को एक इंडिया-एक्सक्लूसिव गेम के रूप में पेश किया। इस गेम के फीचर्स पबजी मोबाइल से काफी मिलते-जुलते थे। हालांकि, अब भारतीय सरकार के आदेश के बाद Battlegrounds Mobile India को बैन कर दिया गया है।

भारत में BGMI क्यों हुआ बैन

गूगल प्ले स्टोर से BGMI को हटा दिया गया है। इसे हटाने के आदेश पर गूगल ने कहा कि उन्होंने स्थापित प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रभावित डेवलपर को सूचित कर प्ले स्टोर से ऐप को अवरुद्ध कर दिया है। बता दें कि Google Play से BGMI को हटाने को लेकर कोई विशिष्ट जानकारी कंपनी को नहीं दी गई है। सरकार की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि BGMI को भारत में क्यों बैन किया गया है।

हालांकि, ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि BGMI को बैन करने का एक्शन हाल ही में सामने आए पबजी मोबाइल से संबंधित कथित हत्या से जुड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की हत्या गोली मारकर कर दी थी, जिसका संबंध इस गेम से जुड़ा हुआ था।

इसी पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि भारत में सरकार ने साल 2020 में PUBG को बैन कर दिया था, लेकिन प्रतिबंधित ऐप्स जैसे नए अवतार में कई गेम्स सामने आए हैं। ऐसा ही गेमिंग ऐप BGMI है जिसे क्राफ्टन ने कुछ बदलाव के साथ भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब क्राफ्टन के BGMI गेम को भारत सरकार ने बैन कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 08, 2022 12:16 AM
संबंधित खबरें