Apple’s New Launch: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और टेक जगत में Apple की नई लॉन्चिंग की खबरें तेजी से चर्चा में हैं. पिछले महीने Apple ने अपने नए iPhones लॉन्च किए थे, लेकिन अक्टूबर में आने वाले प्रोडक्ट्स साइलेंट लॉन्च हो सकते हैं होंगे.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने iPad Pro, एंट्री-लेवल MacBook Pro और Vision Pro हेडसेट के नए वर्जन सामने आ सकते हैं.
नए MacBook Pro में M5 चिप
रिपोर्ट्स के अनुसार, एंट्री-लेवल 14-इंच MacBook Pro जल्द ही लॉन्च होने के लिए तैयार है. इसमें Apple का नया M5 प्रोसेसर मिलेगा. हालांकि, यह केवल बेस मॉडल होगा. प्रीमियम 14-इंच और 16-इंच MacBook Pro मॉडल M5 Pro और M5 Max चिप्स के साथ अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है. डिजाइन और मेन फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि OLED डिस्प्ले, टचस्क्रीन सपोर्ट और 5G जैसी एडवांस सुविधाएं अगले साल के मॉडल में देखने को मिलेंगी.
M5 iPad Pro के परफॉर्मेंस में सुधार
Apple का अगला iPad Pro भी M5 चिप के साथ आएगा. इसमें कम से कम 12GB RAM होगी. भले ही टैबलेट का डिजाइन वही रहेगा, परफॉर्मेंस में काफी सुधार होगा. लीक डेटा के अनुसार, CPU मल्टी-कोर परफॉर्मेंस M4 मॉडल से 12% तेज और GPU प्रदर्शन 36% तेज होगा. इसके अलावा, वीडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप की अफवाहें भी हैं.
Vision Pro हेडसेट में M5 अपग्रेड
Apple का Vision Pro हेडसेट भी M5 चिप के साथ अपग्रेड होने वाला है. नए चिप से AR परफॉर्मेंस बेहतर होगी और एप्स तेजी से लोड होंगे. इसके अलावा, यूजर कम्फर्ट और डिजाइन पर भी ध्यान दिया जाएगा. रिपोर्ट्स में डुअल निट बैंड और नया Space Black कलर ऑप्शन शामिल होने की बात कही गई है.
Apple की ये लॉन्चिंग हो सकता है साइलेंट होंगी, लेकिन M5 चिप के साथ नए MacBook, iPad और Vision Pro में परफॉर्मेंस सुधार साफ दिखेगा. यह अपडेट उन यूजर्स के लिए खास है जो अपने पुराने डिवाइस से अपग्रेड करना चाहते हैं या नवीनतम Apple तकनीक का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- iPhone के लिए iOS 26.1 जल्द होगा रोल आउट, जानें कौन से नए फीचर्स होंगे शामिल