---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple M5 MacBook Pro 14 लॉन्च, AI परफॉर्मेंस वाला पावरफुल लैपटॉप अब पहले से 3.5 गुना तेज, देखें डिटेल

Apple ने 14 इंच का नया MacBook Pro पेश किया है जिसमें कंपनी की लेटेस्ट M5 चिप लगी है. यह लैपटॉप पुराने मॉडल की तुलना में 3.5 गुना तेज AI परफॉर्मेंस और 1.6 गुना तेज ग्राफिक्स देता है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 16, 2025 12:12
दमदार AI पावर के साथ लॉन्च हुआ नया MacBook Pro M5.
दमदार AI पावर के साथ लॉन्च हुआ नया MacBook Pro M5.

Apple MacBook Pro with M5 Chip: Apple ने आखिरकार अपने नए 14 इंच वाले MacBook Pro को M5 चिप के साथ पेश कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर अब तक का सबसे तेज और स्मार्ट है, जो पिछले मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा पावर और परफॉर्मेंस देगा. खास बात यह है कि इस बार लैपटॉप के साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके अंदर की तकनीक को एक नए स्तर पर ले जाया गया है. अगर आप एक हल्का, पावरफुल और फीचर से भरपूर लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मॉडल आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.

M5 MacBook Pro की कीमत और उपलब्धता

भारत में M5 MacBook Pro की शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 22 अक्टूबर से Apple Store और ऑफिशियल रीसेलर स्टोर्स पर शुरू होगी. यह कीमत इसे प्रीमियम सेगमेंट में लाती है, जहां कंपनी इसे क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए एक हाई-परफॉर्मेंस मशीन के तौर पर पेश कर रही है.

---विज्ञापन---

शानदार डिस्प्ले और साउंड सिस्टम

नया MacBook Pro 14 इंच के Liquid Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें नैनो-टेक्सचर ऑप्शन भी दिया गया है. यह स्क्रीन 1600 निट्स तक की पीक HDR ब्राइटनेस और 1000 निट्स तक की SDR ब्राइटनेस देती है. लैपटॉप में 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा और 6-स्पीकर वाला स्पैशियल ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिससे वीडियो कॉल और मीडिया एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर होगा.

M5 Chip: परफॉर्मेंस में बेहततर

इस लैपटॉप का सबसे बड़ा अट्रैक्शन है इसका नया M5 प्रोसेसर. इसमें 10-कोर CPU, 10-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine दिया गया है. Apple का दावा है कि यह चिप पिछले M4 की तुलना में 1.6 गुना तेज ग्राफिक्स और 3.5 गुना बेहतर AI परफॉर्मेंस देगी. इसका मतलब है कि एडिटिंग, डिजाइनिंग या किसी भी भारी काम में लैग या स्लो डाउन की समस्या नहीं आएगी.

---विज्ञापन---

AI फीचर्स और स्मूथ एक्सपीरियंस

नया Neural Engine अब लोकल AI मॉडल्स को सपोर्ट करेगा, जिससे कई क्रिएटिव ऐप्स में AI फीचर्स सीधे लैपटॉप पर चल सकेंगे. इसमें SSD की स्पीड दोगुनी कर दी गई है और 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है. साथ ही, 150GB/s की मेमोरी बैंडविड्थ इसे और भी तेज बनाती है. यह लैपटॉप macOS Tahoe पर चलता है, जिसमें Liquid Glass डिजाइन, स्मार्ट Spotlight और Apple Intelligence जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.

स्मार्ट टूल्स और नई फीचर्स 

macOS Tahoe में इस बार कई नए AI टूल्स जोड़े गए हैं जैसे Live Translation, Shortcut में स्मार्ट एक्शन और Foundation Model Framework. इन फीचर्स की मदद से यूजर को काम करने में और भी आसानी होगी. साथ ही, यह सिस्टम पूरी तरह से AI वर्कफ्लो को सपोर्ट करेगा, जिससे क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को बड़ा फायदा मिल सकता है.

किसके लिए है ये नया MacBook Pro

M5 MacBook Pro खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो लैपटॉप में स्पीड, स्टाइल और स्मार्ट फीचर्स तीनों चाहते हैं. चाहे आप वीडियो एडिटर हों, ग्राफिक डिजाइनर या कोई ऐसा प्रोफेशनल जो हैवी सॉफ्टवेयर पर काम करता है यह मशीन आपके हर काम को आसानी से संभाल सकती है.

ये भी पढ़ें- Apple ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल iPad Pro! M5 चिप, XDR डिस्प्ले और धांसू फीचर्स से हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए तैयार

First published on: Oct 16, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.