---विज्ञापन---

Apple Watch से लेकर MacBook और iPhones पर मिल रहा तगड़ा Discount! देखें शानदार Deals

Apple iPhone Best Deals: क्या आप भी इन दिनों एक नया एप्पल प्रोडक्ट खरीदने का सोच रहे हैं तो ऐसा करने का ये बेस्ट टाइम है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 2, 2024 14:00
Share :
Apple iPhone Best Deals

Apple iPhone Best Deals: 2024 शुरू हो गया है और कई सेलर्स Sales बढ़ाने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर शानदार डील्स ऑफर कर रहे हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट से लेकर विजय सेल्स तक, ई कॉमर्स स्टोर बहुत से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कुछ बेहतरीन डील्स मिल रही हैं। डिस्काउंट पर मिल रहे इन गैजेट्स में से एक एप्पल वॉच सीरीज 9 समेत MacBook और iPhones शामिल हैं। अगर आप इसे विजय सेल्स के जरिए से ऑर्डर करते हैं तो वॉच पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास एचडीएफसी कार्ड का होना जरूरी है।

Apple Watch 9 पर ऑफर

एप्पल वॉच सीरीज 9 इस वक्त विजय सेल्स पर 50,850 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। इसका मतलब है कि अगर ग्राहक विजय सेल्स की  वेबसाइट के जरिए से वॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उन्हें 4050 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक कार्ड से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसलिए, इन दोनों ऑफर्स का लाभ उठाने पर आप वॉच पर कुल 6,500 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। दूसरी तरफ क्रोमा पर Apple Watch Series 9 का 41mm मॉडल 40,499 रुपये में मिल रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो से देखें Apple Watch Series 9 Unboxing & Review

---विज्ञापन---

iPhone 15 पर डील ऑफर

इसके अलावा iPhone 15 और MacBook Pro पर भी शानदार डील्स देखने को मिल रही हैं। सबसे पहले बात करें आईफोन की तो, iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वैरिएंट 70,990 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा, कई ऑफर भी मौजूद हैं जो फोन के प्राइस काफी कम कर देते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास HDFC Bank Card है तो आप 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इस हिसाब से कुल डिस्काउंट लगभग 12,000 रुपये के आसपास है। जबकि फोन पर अन्य बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। इसके अलावा, 1TB स्टोरेज वाला iPhone 15 Pro बैंक ऑफर के साथ 1,59,990 रुपये में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें : 3 Useful Gadgets से अपने घर को करें अपग्रेड!

MacBook पर डील्स एंड ऑफर

लैपटॉप की बात करें तो M3 चिप वाले मैकबुक प्रो की कीमत 1,47,910 रुपये से शुरू होती है, जबकि M3 प्रो चिप वाले लैपटॉप की कीमत 1,74,910 रुपये से शुरू होती है, इसके अलावा M3 मैक्स चिप मॉडल 2,82,910 रुपये में मिल रहा है और M2 चिप वाले मैकबुक प्रो की कीमत भी कम होकर 2,82,910 रुपये हो गई है, जिसमें HDFC Bank Card के साथ 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी शामिल है।

वीडियो में देखें World’s Most Powerful Laptop

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 02, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें