---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro New Leaks: AI फीचर्स के साथ नए प्रो मॉडल में होंगे 4 बड़े बदलाव

Apple iPhone 16 Pro Leaks: क्या आप भी नई आईफोन 16 सीरीज का वेट कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। लाइनअप के प्रो मॉडल में इस बार कई बदलाव होने जा रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 13, 2024 14:22
Share :
Apple iPhone 16 Pro

Apple iPhone 16 Pro Leaks: एप्पल सितंबर 2024 में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा। लाइनअप में सबसे पॉपुलर हैंडसेट में से एक यकीनन iPhone 16 Pro होगा। ‘PRO’ मॉडल हमेशा से अपने कम्फर्टेबल फॉर्म फैक्टर के कारण सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, वहीं डिवाइस में सभी फ्लैगशिप फीचर्स लगभग ‘प्रो मैक्स’ जैसे होते हैं। कहा जा रहा है कि यह ट्रेंड इस साल भी जारी रहेगा। Apple इसे iPhone 15 Pro की तुलना में ज्यादा बड़े अपग्रेड दे सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं…

A18 Pro Processor

आगामी ‘प्रो’ iPhone में 3nm A18 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो A17 Pro की जगह लेगा। प्रोसेसिंग में अपग्रेड के अलावा, चिपसेट को AI कामों के लिए एक नया न्यूरल इंजन मिल सकता है। ग्राफेन-बेस्ड सिस्टम और बैटरी के लिए फोन बेहतर थर्मल एफिशिएंसी के साथ आ सकता है। डिवाइस में वाई-फाई 7 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X75 5G मॉर्डम का स्पोर्ट मिल सकता है जो फोन की  कनेक्टिविटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।

Bright Display

मैकरूमर्स ने बताया है कि कंपनी एसडीआर मोड में ज्यादा ब्राइटनेस दे सकती है। इस मोड में अब आपको जल्द ही 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है, जो 2021 के बाद एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। अगर यह लीक सच हो जाता है, तो इसका मतलब है कि इस खास मोड में भी आपको ज्यादा ब्राइटनेस मिलेगी। HDR और आउटडोर ब्राइटनेस 1,600nits और 2,000nits पर देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : Apple IPhone 16 से भी जबरदस्त होगा IPhone 17, होंगे 4 बड़े बदलाव

Camera

iPhone 16 Pro में बेहतर कैमरा आउटपुट के लिए अपग्रेडेड 48MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। साथ ही, 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर हो सकता है। टेलीफोटो के लिए, डिवाइस 5x जूम सपोर्ट के साथ Tetra Prism Zoom लेंस पेश कर सकता है।

iOS 18 और AI

Apple इस साल पूरे लाइनअप में AI फीचर्स के साथ सॉफ्टवेयर में बड़ा बदलाव ला सकता है। स्मार्ट सिरी, ऐप्स में ऑन-डिवाइस एआई और क्लाउड-बेस्ड एलएलएम सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी जून में WWDC 2024 में सॉफ़्टवेयर से जुड़े सभी डिटेल्स शेयर कर सकती है।

First published on: May 13, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें