---विज्ञापन---

वो 5 कारण, जिनकी वजह से Apple का गैजेट्स रखने को स्टेट्स सिंबल मानते हैं यूजर्स?

Apple के नए गैजेट्स लॉन्च होने के साथ ही iPhone यूजर्स नया फोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं। आईफोन लवर्स कई दिनों से इसे लॉन्च होने के इंतजार में थे। कई ऐसे यूजर्स हैं जो फोन में किसी तरह की खराबी नहीं होने के बावजूद भी इसे हर साल अपग्रेड करते हैं। दरअसल आईफोन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 13, 2023 10:33
Share :
apple iphone 15 pro max price,apple iphone 15 pro max release date,iphone 15 pro max 2023 price,apple iphone 15 pro max features,apple iphone 15 pro max price in india,iphone 15 price,apple iphone 15 pro max reviews,iphone 15 pro max release date in india, Apple status symbol meaning,iphone a status symbol in india,apple just a status symbol,iphone a status symbol reddit,caseless iphone status symbol,apple social status,macbook a status symbol

Apple के नए गैजेट्स लॉन्च होने के साथ ही iPhone यूजर्स नया फोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं। आईफोन लवर्स कई दिनों से इसे लॉन्च होने के इंतजार में थे। कई ऐसे यूजर्स हैं जो फोन में किसी तरह की खराबी नहीं होने के बावजूद भी इसे हर साल अपग्रेड करते हैं। दरअसल आईफोन के क्रेज की वजह से लोग ऐसा करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कुछ यूजर्स इसे स्टेट्स सिंबल मानते हैं। आइए उन 5 कारणों के ऊपर एक नजर डालते हैं जिनकी वजह से लोग इसे स्टेट्स सिंबल मानते हैं।

Apple की ब्रांडिंग

Apple को स्टेट्स सिंबल मानने के पीछे की सबसे बड़ी वजह ब्रांडिंग है। इसे भारत के साथ ही दुनियाभर के लोग जानते हैं। इस कंपनी की दुनिया में एक तरह की अलग ही पहचान है। लोगो देखने के बाद आसपास के लोग आकर्षित होते हैं। ऐपल कंपनी इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए समय -समय पर लोगो में बदलाव करती रही है।

---विज्ञापन---

कीमत है बड़ा कारण

ऐपल को स्टेट्स सिंबल मानने का कारण कीमत है। मार्केट में मौजूद अन्य कंपनी के मुकाबले ऐपल के गैजेट्स काफी महंगे होते हैं। इसकी कीमत आम और खास सभी लोगों के पता होने के कारण फोन देखने के बाद ही लोग समझ जाते हैं कि यूजर अमीर होगा। दोस्तों और रिस्तेदारों के बीच खुद को अलग दिखाने के लिए भी लोग ऐपल प्रोडक्ट खरीदते हैं।

यह भी पढे़ं: Apple के नए गैजेट्स की वो खूबियां, जो दूसरे स्मार्टफोन्स में आज तक नहीं, क्यों इतने महंगे?

---विज्ञापन---

लुक और डिजाइन

किसी भी सामान को खरीदने से पहले लोगों की नजरें लुक और डिजाइन पर जाती है। ऐपल कंपनी के गैजेट्स इस मामले में काफी आगे है। ये डिवाइस लुक के मामले में सबसे अलग होते हैं, इसी वजह से भीड़ में भी पहचान कर पाना आसान है। मेटल बॉडी और स्क्वायर डिजाइन के कारण गिरने पर इसे टूटने की बहुत कम संभावना होती है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी

एंड्रॉयड के मुकाबले iOS डिवाइस को ज्यादा सेफ माना गया है। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को डाटा की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। कई बार यूजर्स डाटा लीक की भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आईफोन में ऐप इंस्टॉल करने पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाता है।

कैमरा की खासियत

दमदार कैमरा होने की वजह से भी लोग Apple का गैजेट्स रखने को स्टेट्स सिंबल मानते हैं। इसमें फोटो फटने की कम संभावना है। इसमें कई ऐसे कैमरा मॉड हैं जो किसी दूसरे फोन में नहीं मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 13, 2023 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें