---विज्ञापन---

Flipkart सेल में आखिरी दिन iPhone 15 की औंधे मुंह गिरी कीमत, iPhone 15 Pro भी यहां मिल रहा सस्ते में

iPhone 15 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल चल रही है जिसका आज आखिरी दिन है। सेल में iPhone 15 काफी सस्ते में मिल रहा है जबकि iPhone 15 Pro पर रिलायंस डिजिटल स्टोर बेस्ट डील दे रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 5, 2025 13:06
Share :
iPhone 15 Discount Offer

iPhone 15 Discount Offer: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों न्यू ईयर डील्स मिल रही हैं, जिसका आज लास्ट डे है। यानी आज रात 12 बजे ये डील्स खत्म हो जाएंगी। ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो iPhone 15 पर Flipkart बेस्ट डील दे रहा है। iPhone 15 का 128GB वैरिएंट 60,999 रुपये में लिस्टेड है, जो इसके लॉन्च प्राइस 69,900 रुपये से काफी कम है। फोन पर 8 हजार रुपये से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट पहले से ही इसे एक बेस्ट डील बना देता है, लेकिन मौजूदा iPhone यूजर्स के लिए, डील यहीं खत्म नहीं होती। चलिए जानें फोन को और सस्ते में कैसे खरीदें…

Flipkart पर iPhone 15 पर ऑफर

फ्लिपकार्ट एक ट्रेड-इन प्रोग्राम ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत आप अपने पुराने iPhone 13 को 24,000 रुपये में एक्सचेंज कर सकते हैं, जो कीमत को काफी कम कर देता है। इस ऑफर के साथ, iPhone 15 की कीमत कम होकर 36,999 रुपये हो जाती है, जो इस प्रीमियम डिवाइस के लिए अब तक की सबसे कम कीमत है।

---विज्ञापन---

iPhone 15

iPhone 15 Pro भी यहां मिल रहा सस्ते में

अगर आप इस सीरीज का प्रो मॉडल खरीदना चाहते हैं तो iPhone 15 Pro भी इस वक्त सस्ते में मिल रहा है लेकिन यह ऑफर रिलायंस डिजिटल स्टोर पर देखने को मिल रहा है जहां से आप इस फोन को सिर्फ 99,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। ICICI Bank Credit Card के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 5000 रुपये की छूट मिल रही है।

---विज्ञापन---

क्या अभी आपको iPhone 15 खरीदना चाहिए?

इस कीमत पर, iPhone 15 एक बेहतरीन डील है, भले ही यह Apple का लेटेस्ट फोन न हो लेकिन Apple A16 बायोनिक चिपसेट से लैस और iOS 18 पर चलने वाला, यह डिवाइस काफी पावरफुल है। डिवाइस में शानदार Color Accuracy और Sharpness के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो गेमिंग, स्ट्रीमिंग या डेली यूज के लिए एकदम सही है।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो बेस्ट फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करता है। Apple की पावरफुल इमेज प्रोसेसिंग के साथ इसमें सामने की तरफ 12MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, iPhone 15 में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 05, 2025 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें