iOS 26.1 बीटा 2 अपडेट आने के बाद एप्पल अब आईफोन के लिए iOS 26.1 का अपडेट रोलआउट करने की योजना बना रहा है. नए अपडेट में आपको कई सुधार तो देखने को मिलेंगे साथ ही फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें एयरपॉड्स के लिए एक्सपैंडेड लाइव ट्रांसलेशन सपोर्ट – सेटिंग्स, सफारी, फोन्स, फिटनेस एप, अलार्म्स और दूसरे सेक्शन में बदलाव किए जाएंगे.
iOS 26.1 में क्या होंगे फीचर्स
नए अपडेट में एप्पल म्यूजिक के नए फीचर्स शामिल होंगे. यूजर्स अब मिनीप्लेयर से ही गानों के बीच स्वाइप जेस्चर्स के जरिए स्विच कर सकेंगे – लेफ्ट स्वाइप करने पर गाना अलग चलेगा और राइट स्वाइप करने पर पिछला गाना प्ले होगा. इसके अलावा एप्पल अपने एयरपॉड्स के लिए लाइव ट्रांसलेशन फीचर भी ला सकता है, जो अब पांच नई भाषाओं को सपोर्ट करेगा और कुल मिलाकर 11 भाषाओं की संख्या हो जाएगी.
इसके अलावा नए फीचर के जरिए एयरपॉड्स से आप रियल-टाइम ट्रांसलेटेड कॉन्वर्सेशन भी कर सकेंगे. यह फीचर एयरपॉड प्रो 3, एयरपॉड प्रो 2 और नए एयरपॉड 4 (ANC वेरिएंट) के साथ आएगा. इसमें जो भाषाएं शामिल हैं उनमें- मंदारिन, अग्रेजी (US और UK), फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, कोरियन, जापानी, पुर्तगाली और स्पेनिशन मौजूद हैं.
एप्पल अपना एक पुराना जेस्चर भी फिर से पेश कर सकता है ताकि अलार्म को गलती से बंद होने से रोका जाए. नया स्वाइप टू स्टॉप एक्शन iOS 26 में पेश किए गए बड़े से दिखने वाले स्टॉप बटन की जगह ले लेगा. इस जेस्चर को अलार्म और टाइमर दोनों पर ही इस्तेमाल कर सकेंगे.
किन डिवाइसेज में मिलेगा iOS 26.1
iOS 26.1 उन सभी आईफोन्स में उपलब्ध होगा जिन्हें iOS 26 का सपोर्ट मिला हुआ है. इसमें iPhone X और बाकी के मॉडल्स शामिल हैं जिसमें दूसरा जनरेशन और नए iPhone SE भी शामिल है.
लाखों का नुकसान और जेल की सजा! सिम कार्ड से जुड़ा वो कानून जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते