---विज्ञापन---

गैजेट्स

बुरी खबर! iPhone 16e लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन, यहां देखे लिस्ट

Apple Discontinues These iPhones: Apple ने iPhone 16e के लॉन्च के बाद iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को बंद कर दिया है। आइए इसके कारण के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 20, 2025 07:31

Apple Discontinues These iPhones: Apple ने चुपचाप अपने किफायती आईफोन iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद Apple ने अपने 3 डिवाइस को ऑफिशियली बंद कर दिया है। इस लिस्ट में iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल होंगे। इस फैसले के बाद 16e Apple द्वारा बेचा जाने वाला सबसे किफायती iPhone है। हालांकि इससे पहले iPhone SE 3 कंपनी का सबसे सस्ता iPhone था, जबकि iPhone 14 उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी डिवाइस माना जाता था, जो प्रीमियम और मॉडर्न फीचर्स की तलाश में रहते थे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

क्यों बंद किए गए डिवाइस

हालांकि Apple ने आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के साथ ही ये बात साफ कर दी थी, वे जल्द ही iPhone 14 और iPhone 14 Plus को डिस्कंटिन्यू कर देंगे। ऐसे में iPhone SE 3 और iPhone 14 को इस कारण बंद करने का फैसला लिया गया था, क्योंकि वे बाजार में लाइटनिंग पोर्ट वाले अकेले iPhone थे और EU ने अब सभी डिवाइस में USB Type-C को अनिवार्य कर दिया था।

---विज्ञापन---
फीचर्स iPhone SE 3 iPhone 14 iPhone 14 Plus
डिस्प्ले 4.7-इंच रेटिना HD LCD 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED
प्रोसेसर A15 बायोनिक चिप A15 बायोनिक चिप (5-core GPU) A15 बायोनिक चिप (5-core GPU)
कैमरा (रियर) 12MP सिंगल कैमरा 12MP ड्यूल कैमरा (प्राइमरी + अल्ट्रा-वाइड) 12MP ड्यूल कैमरा (प्राइमरी + अल्ट्रा-वाइड)
कैमरा (फ्रंट) 7MP फेसटाइम कैमरा 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा
बैटरी लाइफ लगभग 15 घंटे वीडियो प्लेबैक लगभग 20 घंटे वीडियो प्लेबैक लगभग 26 घंटे वीडियो प्लेबैक
चार्जिंग 20W फास्ट चार्जिंग, मैगसेफ सपोर्ट नहीं 20W फास्ट चार्जिंग, मैगसेफ सपोर्ट 20W फास्ट चार्जिंग, मैगसेफ सपोर्ट
बॉडी & बिल्ड एल्युमिनियम और ग्लास, IP67 एल्युमिनियम और ग्लास, IP68 एल्युमिनियम और ग्लास, IP68
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 (iOS 18 तक अपग्रेडेबल) iOS 16 (iOS 18 तक अपग्रेडेबल) iOS 16 (iOS 18 तक अपग्रेडेबल)
5G सपोर्ट हां हां हां
बायोमेट्रिक्स टच आईडी (होम बटन में) फेस आईडी फेस आईडी
स्टोरेज ऑप्शन 64GB, 128GB, 256GB 128GB, 256GB, 512GB 128GB, 256GB, 512GB
कीमत (शुरुआती)
47,600 रुपये
79,600 रुपये 89000 रुपये

iPhone 16e लॉन्च

Apple के लिए सबसे खुशखबरी की बात ये हैं कि कंपनी का सबसे किफायती फोन मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस फोन को iPhone 14 के तर्ज पर डिजाइन किया गया है, लेकिन इसमें लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। डिवाइस में एपल का खुद का 5G सेलुलर मॉडेम है, जिसे C1 कहा जा रहा है। इसके अलावा डिवाइस में A18 चिप, 48-मेगापिक्सल का कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट मोड जैसी सुविधा दी गई है। हालांकि इस डिवाइस में MagSafe चार्जिंग की सुविधा नहीं है। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो भारत में iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू हो रही है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Apple iPhone 16e Launch: लॉन्च हुआ Apple का सस्ता आईफोन; जानें कीमत

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें