---विज्ञापन---

Amazon सेल में गीजर मिल रहे सिर्फ 2,599 रुपये में, हाथ से जाने न दें ये 3 बेस्ट डील्स

Best Geysers for Home Use: नया गीजर खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए अमेजन कमाल की डील्स लेकर आया है। जहां से आप सिर्फ 2,599 रुपये में शानदार गीजर खरीद सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 15, 2025 12:27
Share :
Geysers Under 3000 on Amazon

Geysers Under 3000 on Amazon: अमेजन पर इन दिनों ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चल रही है जिसमें स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और कई होम प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है। सेल के दौरान गीजर पर भी बड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। कुछ गीजर तो इस सेल में आधी कीमत पर मिल रहे हैं। हमने आपके लिए इस सेल में मिल रहे 3 बेस्ट गीजर सेलेक्ट किए हैं जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 2,599 रुपये है। बता दें कि ये गीजर 3 लीटर कैपेसिटी के साथ आते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Crompton InstaBliss 3-L Instant Water Heater

---विज्ञापन---

लिस्ट का पहला गीजर क्रॉम्पटन कंपनी की तरफ से आता है। सेल में आप इस गीजर को सिर्फ 2,599 रुपये में अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इस गीजर को 4,400 रुपये में पेश किया था यानी अभी गीजर पर 1,801 रुपये तक की छूट मिल रही है। गीजर को आप No Cost EMI ऑप्शन पर भी अपना बना सकते हैं जहां बस आपको हर महीने 117 रुपये देने होंगे। अगर आपके पास कोई पुराना गीजर है तो एक्सचेंज में आप 460 रुपये की छूट ले सकते हैं।

Havells Instanio 3L Instant Water Heater

---विज्ञापन---

हैवेल्स के इस गीजर पर भी कंपनी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आप इस गीजर को सिर्फ 3,399 रुपये में अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इस गीजर 5,870 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी इस गीजर पर 2,471 रुपये की छूट मिल रही है। इस गीजर को भी आप नो कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं जहां बस आपको हर महीने 153 रुपये देने होंगे।

Bajaj Skive 5 Litre Instant Water Heater for home

बजाज का ये गीजर भी इस सेल में सबसे कम दाम में मिल रहा है। कंपनी ने इसे 7,730 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 3,498 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी इस गीजर पर 4,232 रुपये की छूट मिल रही है। इस गीजर को भी आप नो कॉस्ट EMI ऑप्शन पर अपना बना सकते हैं जहां बस आपको हर महीने 157 रुपये देने होंगे। वहीं, पुराना गीजर के एक्सचेंज पर आप 360 रुपये बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart Republic Day Sale: इससे सस्ता नहीं मिलेगा iPhone 16! उठाए शानदार डील्स और ऑफर्स का फायदा

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 15, 2025 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें