---विज्ञापन---

Amazon Holi Sale शुरू, iPhone से लेकर लेटेस्ट 5G Smartphones पर तगड़ी छूट!  

Amazon Holi Sale 2024 Discount and Offers: अमेजन पर होली से पहले iPhone से लेकर लेटेस्ट 5G Smartphones पर तगड़ी छूट मिल रही है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ आप कई फोन सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 16, 2024 14:28
Share :
Amazon Holi Sale 2024 Discount and Offers

Amazon Holi Sale 2024 Discount and Offers: आज से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon पर होली सेल शुरू हो गई है। सेल के दौरान iPhone, OnePlus समेत कई जबरदस्त स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट मिल रही है। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि सेल कब तक जारी रहेगी। इसलिए गलती से भी इन डील्स को हाथ से जाने न दें। वहीं हम आपके लिए स्मार्टफोन पर मिल रही कुछ ऐसी ही जबरदस्त डील्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो स्मार्टफोन इस वक्त काफी सस्ते मिल रहे हैं। चलिए इन सभी डील्स के बारे में जानते हैं…

Samsung Galaxy S24 5G

लिस्ट के पहले फोन की बात करें तो इसमें हमने Samsung Galaxy S24 5G को रखा है जो इसी साल लॉन्च हुआ है। सैमसंग की तरफ से आने वाला ये एक जबरदस्त फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फोन को 18% डिस्काउंट के बाद आप सिर्फ 65,500 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि HDFC Bank डेबिट कार्ड EMI से फोन को खरीदने पर फ्लैट 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जो इस डील को और भी शानदार बना देता है। बता दें कि ये डील 8GB, 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रही है।

---विज्ञापन---

Amazon Holi Sale 2024 Discount and Offers

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus के दीवानों के लिए भी Amazon जबरदस्त डील्स लेकर आया है। सेल में अभी OnePlus का Nord CE 3 Lite 5G काफी सस्ते में मिल रहा है। बिना किसी ऑफर के आप इस फोन को 17,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि HDFC Bank Credit कार्ड का यूज करके फोन को खरीदने पर तो एक्स्ट्रा 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर लगाकर 16,350 रुपये तक बचा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक

Apple iPhone 13

लिस्ट के तीसरे फोन की बात करें तो Apple iPhone 13 पर भी जबरदस्त डील मिल रही है। फोन को अभी आप सिर्फ 52,090 रुपये में अपना बना सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के साथ आप फोन पर 27,550 रुपये तक बचा सकते हैं। खास बात यह है कि फोन पर नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है जिसके पर आप 8,682 रुपये महीने की किस्त पर भी फोन को खरीद सकते हैं।

Realme narzo 60 5G

Amazon Holi सेल में realme narzo 60 5G भी काफी सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फोन पर 20% का डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 15,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर्स तो उतने अच्छे नहीं है लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 14,250 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं जो फोन की कीमत को काफी नीचे ले जाता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 16, 2024 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें