---विज्ञापन---

गैजेट्स

Eye Comfort डिस्प्ले, पेन सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Alcatel का नया स्मार्टफोन

Alcatel की भारत में वापसी के बाद कंपनी का पहला स्मार्टफोन Alcatel V3 Ultra जल्द लॉन्च होने वाला है। फोन स्टाइलस सपोर्ट के साथ आएगा, जो स्केचिंग, साइन करने, हाइलाइटिंग और नोट्स लिखने की सुविधा भी देगा। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 12, 2025 14:26
Alcatel V3 Ultra SmartPhone
Alcatel V3 Ultra SmartPhone

यूजर्स के लिए यह गुड न्यूज है। कई बार 2-3 घंटे फोन चलाने के बाद आपकी आंखों पर जोर पड़ने लगता है। इसी बीच आंखों पर काफी प्रेशर पड़ने के बाद काम भी करना पड़ता है। अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। Alcatel जल्द ही भारत में आने वाला है और इसके कमबैक के बाद कंपनी का पहला स्मार्टफोन Alcatel V3 Ultra होगा। इस फोन की पहली झलक स्वयं Madhav Sheth ने X(पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की है, जो भारत में Alcatel की लॉन्चिंग करने की योजना बना रहे हैं। पोस्ट से इस डिवाइस का नाम और डिजाइन सामने आया है।

Alcatel V3 Ultra

---विज्ञापन---

बता दें कि आप भी इस फोन के आने का बेसबरी से इंतजार कर रहे होंगे। Madhav Sheth ने अपने X पोस्ट में बताया कि वह अभी सभी जानकारी नहीं बता सकते हैं लेकिन उन्हें इस स्मार्टफोन की एक झलक जरूर दिखा सकते हैं। उन्होंने फोन के ब्लैक बॉक्स वेरिएंट की इमेज शेयर की है। जिसमें फ्रेंच ब्रांड Alcatel की इंडियन मार्केट में वापसी के संकते भी मिलते हैं।

 

---विज्ञापन---

Alcatel V3 Ultra का डिजाइन

अगर Alcatel V3 Ultra की डिजाइन की बात करें तो बॉक्स पर बने स्केच से फोन के डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं। फोन के रियर पैनल पर बाईं और राउंड कैमरा पॉड्यूल दिखाया गया है, जिसमें तीन लेंस और एक फ्लैश यूनिट शामिल है। वहीं, फ्रंट में सेंटर पंच-होल डिस्प्ले दिखाई दे रहा है। साथ ही एक स्टाइलस का सिल्हूट भी दिखाई देता है। इसमें स्टाइलस यूजर्स को स्केचिंग, साइन करने, हाइलाइटिंग और नोट्स लिखने की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि यह अभी तक क्लियर नहीं है कि स्टाइलस बॉक्स में मिलेगा या अलग से खरीदना पड़ेगा।

 

Alcatel V3 Ultra के फीचर्स

बता दें कि Alcatel V3 Ultra का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए TCL 50 Pro NxtPaper जैसा दिखाई देता है। इसमें भी वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और एक नया बटन दिख रहा है जो संभवतः TCL के NxtPaper Key जैसा काम कर सकता है। कुछ पोस्ट के जरिए से पता चला है कि यह स्मार्टफोन आंखों को राहत देने के साथ ही बेहतर व्यूइंग अनुभव देगी। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन की स्क्रीन रेड, वॉच, स्क्रॉल और क्रिएट जैसे मल्टीपल यूज-कैस मोड्स को सपोर्ट करेगी।

 

 

 

 

First published on: May 12, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें