---विज्ञापन---

गैजेट्स

Airtel नेटवर्क डाउन: दिल्ली-NCR से शुरू हुई परेशानी, मुंबई और बेंगलुरु में भी असर, कंपनी ने दी सफाई

सोमवार को Airtel नेटवर्क डाउन हो गया। दिल्ली-NCR सहित कई जगह कॉल और इंटरनेट सर्विसेज में यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 18, 2025 18:56
airtel network down, airtel server down,
दिल्ली-NCR में एयरटेल का नेटवर्क डाउन हो गया।

सोमवार को भारत में मोबाइल नेटवर्क यूजर्स को लंबे समय तक नेटवर्क दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुरुआत सबसे ज्यादा एयरटेल के साथ हुई, फिर कुछ हद तक जियो और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

एयरटेल ने दी सफाई

---विज्ञापन---

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके स्वीकार किया कि कई यूजर्स को कॉल करने और मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। शुरुआत में समस्या दिल्ली-NCR में दिखी, फिर धीरे-धीरे मुंबई और बेंगलुरु तक पहुंच गई और थोड़े समय में पूरे देश में फैल गई।

एयरटेल ने कहा हमारे दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स पिछले एक घंटे से कॉलिंग में दिक्कत का सामना कर रहे हैं। समस्या का बड़ा हिस्सा हल कर लिया गया है और हमारी इंजीनियरिंग टीम पूरी तरह से इसे जल्द ठीक करने पर काम कर रही है। हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

---विज्ञापन---

कितना असर

टेक्निकल गड़बड़ियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, सोमवार शाम लगभग 4:32 बजे एयरटेल आउटेज की 3,600 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि सामान्य समय में ये संख्या 15 से भी कम रहती है। शाम 6 बजे तक शिकायतों की संख्या घटकर 1,000 से कम हो गई।

जियो और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स की शिकायतें भी सामान्य से ज्यादा थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनमें भी कमी आई।

इन इलाकों पर पड़ा असर

Downdetector के आउटेज मैप के मुताबिक, चंडीगढ़, अहमदाबाद, गुवाहाटी और मदुरै जैसे शहरों में भी नेटवर्क समस्या ज्यादा रही। मध्य भारत के कई शहरों से भी काफी शिकायतें आईं।

सर्वर डाउन पर यूजर्स का रीएक्शन

एक यूजर ने लिखा- एयरलेट की सेवाएं पूरी तरह डाउन हैं। न कॉल हो रही है, न मैसेज जा रहे हैं। जल्दी ही इसे हल करें और बताएं कि नेटवर्क कब तक ठीक होगा।

एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर आप एयरटेल यूजर हैं और कॉल नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराइए मत। यह बड़ी आउटेज है। कई जगह नेटवर्क कनेक्टिविटी में समस्या है।

First published on: Aug 18, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें