---विज्ञापन---

गैजेट्स

Acer Swift Go 14 AI: एसर का सबसे पावरफुल लैपटॉप, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन

अगर आप एक ऐसा लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं को वजन में हल्का हो और स्पीड में फ़ास्ट हो तो यहां हम आपको बेस्ट लैपटॉप के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 1, 2025 23:28

Acer Swift Go 14 AI Review: इस समय मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से लैपटॉप मौजूद हैं। अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और एक हाई परफॉरमेंस लैपटॉप की खरीदने की सोच रहे हैं तो Acer Swift Go 14 AI आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इसका प्रीमियम डिजाइन और AI फीचर्स इसे एक शानदार लैपटॉप साबित होता है। डेली यूज़ के अलावा आप एडिटिंग और ग्राफिक्स का भी काम आराम से कर सकते हैं। एसर का Acer Swift Go 14 AI लैपटॉप की कीमत 89999 रुपये है। आइये जानते हैं क्या खास और नया इसमें देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

डिजाइन और डिस्प्ले

Acer Swift Go 14 AI का डिजाइन प्रीमियम है। एसर स्विफ्ट Go AI में (SFG14-01) का का अल्ट्रा स्लिम डिजाइन आपको पसंद आएगा। इसकी बॉडी मैटल में है। जिससे यह प्रीमियम नज़र आता है। इसमें दो USB और 2 टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं। इसके आलावा इसमें एक हेडफ़ोन जैक भी दिया है। इसका वजन 1.32 किलोग्राम है। वजन में यह थोड़ा हैवी लगता है। क्वालिटी के मामले में यह निराश होने का मौका नहीं देता।

---विज्ञापन---

इस लैपटॉप में 14.5 इंच का IPS पैनल वाला TFT LCD IPS डिस्प्ले दिया है जो 300 nit ब्राइटनेस के साथ आता है और यह 120Hz के साथ आता है इसका व्यू एंगल 170 डिग्री है। लैपटॉप का डिस्प्ले अच्छा है और आखों को कंफर्ट देता है। ये टीयूवी रीनलैंड आईसेफ सर्टिफाइड है। इस लैपटॉप में फोटो देखना, मूवी देखना या गेम खेलने में आपको काफी मज़ा आने वाला है।

वीडियो कॉल या मीटिंग के लिए लैपटॉप में फ्रंट फुल एचडी कैमरा दिया है। प्राइवेसी के लिए कैमरा शटर दिया है। इसके साथ ही माइक्रो फोन और IR सेंसर दिया है। लैपटॉप का डिजाइन और क्वालिटी बेहद प्रीमियम है।

AI फीचर्स और परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon X Plus X1P-42-100 प्रोसेसर दिया है। इसमें 16GB रैम का सपोर्ट मिलता है। इसमें 512 GB का स्टोरेज मिलता है। जिसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें DTS ऑडियो का सपोर्ट मिलता है जिसकी वजह आप हाई क्वालिटी म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। इसमें DTS ऑडियो का सपोर्ट मिलता है जिसकी वजह आप हाई क्वालिटी म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। इसमें 2 स्पीकर दिए हैं। इसमें 65 Wh, 3 सेल लिथियम-आयन पैक दिया है। इस लैपटॉप के साथ USB Type-C 65 W PD AC अडाप्टर मिलता है।

लैपटॉप में पॉपुलर AI फीचर्स जैसे रिकॉल, को-क्रिएटर, लाइव कैप्शन समेत अन्य फीचर्स तक पहुंचने के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसॉफ्ट Copilot बटन मिलता है। रिकॉल फंक्शन यूजर्स को एक दिन में देखी गई चीजों को फिर से देखने में मदद करेगा। कोक्रिएटर यूजर के डिस्क्रिप्शन की समरी तैयार करेगा। लाइव ट्रांसलेट फीचर सबटाइटल्स के रूप में इंस्टैंट ट्रांसलेशन प्रदान करके यूजर की मदद करेगा।

Acer Swift Go 14 AI एक बेहतरीन और सुपरफ़ास्ट लैपटॉप है जो आपके काम आसान बना देता है। यह तेजी से बिना रुके काम करता है। लम्बे बैटरी बैकअप के साथ आप आसानी से अपना काम निपटा सकते हैं।

यह  भी पढ़ें: OnePlus के धाकड़ फोन की 10 हजार रुपये गिरी कीमत, 100W फास्ट चार्जिंग समेत मिलते हैं कई धांसू फीचर्स

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 10, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें