---विज्ञापन---

Explainer

Baba Vanga predictions 2026: डराती क्यों हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां? गहराएगा पैसे-पैसे का संकट

Baba Vanga predictions 2026: नए साल 2026 में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां डराने वाली हैं. श्रीलंका में बाढ़ हो या जापान में भूकंप, साल के अंदर में सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को देखते हुए साल 2026 की प्रीडिक्शंस इंटरनेट पर वायरल होने लगी हैं. इसमें वित्तीय संकट गहराने, बड़े देशों के युद्ध, एलियन लाइफ और प्राकृतिक आपदा की बात कही गई है.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 18, 2025 21:39
बाबा वेंगा ने की साल 2026 को लेकर खतरनाक भविष्यवाणी

Baba Vanga predictions 2026: बल्गेरियाई रहस्यवादी और भविष्यवक्ता बाबा वेंगा इन दिनों 2026 की प्रीडिक्शंस को लेकर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. छोटी उम्र में आंखों की रोशनी खो चुकीं बाबा वांगा की 2026 को लेकर कथित भविष्यवाणियां पहले से कहीं अधिक भयावह, साहसिक और परेशान करने वाली हैं. 1911 में जन्मीं बल्गेरियाई युवती का पहले नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था, जिन्हें बाल्कन की नोस्ट्राडेमस भी कहा जाता था, दावा किया जाता है कि भविष्य की घटनाओं को पहले से वह युवती पहले से देख लेती थीं, इसी वजह से छोटी उम्र में ही वह काफी मशहूर हो गई थीं. उनकी लगभग 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच हुई हैं. 1996 में वांगेलिया का निधन हुआ, तब तक उन्हें बाबा वेंगा नाम मिल चुका था. जानें, 2026 को लेकर बाबा वेंगा की कौन-कौन सी प्रीडिक्शंस हो रहीं वायरल?

यह भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की एक और सच हुई भविष्यवाणी ने डराया, जापान भी हैरान

---विज्ञापन---

लोगों को गरीब बना सकता है आने वाला संकट

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, साल 2026 एक ऐसा संकट ला सकता है जो लोगों को गरीब बना सकता है. लेडबाइबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने 2026 में ग्लोबल संकट की भविष्यवाणी की है. कैश क्रश या फाइनेंशियल संकट की वजह से डिजिटल और फिजिकल दोनों करेंसी खत्म हो सकती हैं. भविष्यवाणी सच होती है तो एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि 2026 में ग्लोबल मंदी आ सकती है. बैंकिंग संकट गहरा सकता है. रुपये की वैल्यू कमजोर हो सकती है और मार्केट में लिक्विडिटी कम हो सकती है. इससे एक चेन रिएक्शन हो सकता है और भारी नुकसान हो सकता है. यह एक संकट दूसरे संकटों का एक बड़ा फ्लो पैदा कर सकता है. इससे महंगाई, हाई इंटरेस्ट रेट और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में अस्थिरता आ सकती है. सोने की कीमतें भी आसमान छू सकती हैं.

भारत-चीन समेत किन देशों के बॉर्डर पर तनाव के आसार?

बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस के मुताबिक 2026 में बार्डर पर तनाव रहने के चलते यूरोप और एशियन कंट्री ज्यादा प्रभावित होंगी. विनाशकारी युद्ध की भविष्यवाणी करने के बजाय लंबे चलने वाले भू राजनीतिक तनाव की ओर इशारा करती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी. बढ़ते सैन्य तनाव के चलते दुनिया में नए गठबंधन बनेंगे. प्रचलित सिद्धांतों में नए गठबंधन, क्षेत्रीय सत्ता संघर्ष और वैश्विक व्यवस्था में नाटकीय बदलावों का भी संकेत दिया गया है. इसके अलावा भारत-चीन सीमा और ताइवान, दक्षिण चीन सागर में तनाव की आशंका भी जताई गई है. इसके अलावा अन्य प्रीडिक्शंस में प्राकृतिक आपदाएं, दुनिया भर में संघर्ष, क्लाइमेट चेंज, एलियंस और AI टेक्नोलॉजी में तरक्की शामिल हैं. क्या नए साल का हिसाब-किताब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक बिगड़ जाएगा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल के अंत में सच हुईं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, 2025 को लेकर क्या-क्या थे प्रीडिक्शंस?

क्या इंसान का एलियंस से होगा सामना

बाबा वांगा की सबसे नाटकीय कथित भविष्यवाणी के मुताबिक, 2026 में इंसान का सामना एलियन से हो सकता है. 3I/ATLAS के नाम से जानी जाने वाली रहस्यमय चीज को लेकर कुछ लोगों का अनुमान है कि यह इस वर्ष पृथ्वी के वायुमंडल के करीब आ सकती है . दावों के अनुसार, एक विशाल अंतरिक्ष यान संभवतः नवंबर 2026 में पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. गौरतलब है कि 3I/ATLAS एक अंतरतारकीय पिंड है – जिसका अर्थ है कि यह हमारे सौर मंडल के बाहर उत्पन्न हुआ है और केवल यहां से गुजर रहा है. इसे पहली बार 1 जुलाई, 2025 को चिली में स्थित एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रियल – इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (ATLAS) दूरबीन द्वारा देखा गया था. खगोलविदों ने पुष्टि की कि यह किसी अन्य तारामंडल से आया है.

इंसान की सोच को कंट्रोल करेगी तकनीक

बाबा वांगा की 2026 के लिए सबसे वायरल भविष्यवाणी के मुताबिक, अगले साल ऐसी तकनीक आएगी, जिससे इंसान की सोच को कंट्रोल हो सकेगी. मनुष्य मशीनों पर अत्यधिक निर्भर हो रहे हैं और नैतिक सीमाएं नवाचार के साथ तालमेल बिठाने में विफल हो रही हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में यह भविष्यवाणी बहुत प्रासंगिक है, जिसके कारण यह ऑनलाइन सबसे अधिक साझा की जाने वाली भविष्यवाणियों में से एक बन गई है.

यह भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: एलियन आएंगे, बड़ा युद्ध… बाबा वंगा की 2026 को लेकर 10 भविष्यवाणियां, जो चौंकाएंगी

क्लाइमेट चेंज: अधिक भूकंप, बाढ़ और लू की घटनाएं

बाबा वांगा की 2026 में क्लाइमेट चेंज को लेकर भी खतरनाक भविष्यवाणियां की गई हैं. यदि यह सच मानी जाएं तो जलवायु परिवर्तन के कारण 2026 में बड़े पैमाने पर भूकंप, सुनामी और अन्य प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. बाबा वांगा ने चेतावनी दी कि ये प्राकृतिक आपदाएं दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में आ सकती हैं और व्यापक तबाही मचा सकती हैं. हालांकि जलवायु परिवर्तन वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है, फिर भी अनुयायी बाबा वांगा की कथित दूरदर्शिता को वैज्ञानिकों की आज की चेतावनियों के साथ आश्चर्यजनक रूप से मेल खाते हुए देखते हैं.

रूस के एक नेता से पूरी दुनिया डरेगी

बाबा वांगा की 2026 की एक और वायरल भविष्यवाणी के मुताबिक रूस का एक नेता दुनिया में प्रमुख नेता के उभरेगा. कई ऑनलाइन यूजर्स का दावा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए यह भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है. खैर समय ही बताएगा.

(डिस्क्लेमर – यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है वैज्ञानिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है और सिर्फ जानकारी के लिए दी जा रही है. न्यूज 24 इन बातों का समर्थन नहीं करता है.)

First published on: Dec 18, 2025 08:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.