---विज्ञापन---

Malaika से इस एक्टर ने ऐसे रचाई सीक्रेट मैरिज, इंटरव्यू में रिवील की सरप्राइज प्लानिंग

Zayed Khan on Marriage With Malaika Parekh: जायद खान और मलाइका पारेख ने हाल ही में अपनी लव स्टोरी पर बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी ही शादी से पहले शादी कर ली थी। दोनों दुनिया के सामने शादी से पहले ही शादीशुदा थे।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 24, 2024 08:45
Share :
Zayed Khan, Malaika Parekh
Zayed Khan, Malaika Parekh

Zayed Khan on Marriage With Malaika Parekh: एक टाइम ऐसा था जब एक्टर जायद खान ना जाने कितनी लड़कियों का क्रश हुआ करते थे। जायद के लिए हर किसी का दिल धड़कता था। लड़कियां उनके स्टाइल से लेकर हर एक चीज पर मरती थी। हालांकि जायद खान ने रियल में मलाइका पारेख संग शादी की है। इस बीच अब उन्होंने अपनी इंटरफेथ मैरिज पर बात की है और बताया है कि जब उन्होंने मलाइका से शादी की थी, तो उस वक्त वो हिंदू रीति-रिवाजों के बारे में नहीं जानते थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है?

कैसी थी लव स्टोरी?

दरअसल, हाल ही में जायद खान और मलाइका पारेख कपल ऑफ थिंग्स यूट्यूब चैनल पर नजर आए। इस दौरान दोनों ने अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की। अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए कपल ने खुलासा किया कि जब दुनिया के सामने उनकी शादी हुई थी, उस वक्त तो पहले से शादीशुदा थे। जी हां, अपनी शादी से कुछ दिन पहले ही दोनों ने एक सीक्रेट मैरिज कर ली थी।

---विज्ञापन---

हिंदू रीति-रिवाजों के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे

इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये शादी गोवा में हुई थी और एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें हमारे कुछ क्लोज फ्रेंड शामिल हुए थे। जायद ने बताया कि वैसे तो उनका परिवार हर त्योहार मनाता है, लेकिन शादी के समय वो हिंदू रीति-रिवाजों के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे और इसलिए उन्हें इसमें थोड़ी परेशानी हुई।

---विज्ञापन---

टफ टाइम पर भी की बात

इसके आगे जिंदगी के उतरा-चढ़ाव पर भी जायद ने बात की और बताया कि उन दोनों के लिए सबसे टफ टाइम कब था। जायद ने बताया कि उनके और मलाइका के लिए जिंदगी का सबसे बुरा समय तब था, जब उनका बड़ा बेटा बीमार था। उस वक्त वो मेरे पास आया और बोला कि पापा मुझे सांस नहीं आ रही हैं, तब मलाइका (जब कुछ मेडिकल इमरजेंसी) आती है, तो बहुत अलर्ट हो जाती है और उसने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया।

बच्चे के बारे में की बात

जायद ने बताया कि उस वक्त हम लंदन में थे और 15 मिनट में एंबुलेंस आ गई। उस वक्त जब हम अपने बच्चे के साथ एंबुलेंस में थे तो नर्स ने बोला कि इन्हें इंजेक्शन लगाना होगा और बिल्कुल सीधा लगाया जाएगा और उसके लिए परमिशन ले रहा था। तब हम दोनों सोच रहे थे कि क्या जवाब दें? उसके बाद डॉक्टरों ने अपना बेस्ट दिया। इसके बाद धीरे-धीरे हमारे बच्चे ने रिकवर किया और वो ठीक हो गया।

यह भी पढ़ें- अब कैसी है Jaya Bachchan की मां की हालत? फैली थी झूठी मौत की अफवाह

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 24, 2024 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें