---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zarine Khan से कैसा था ऋतिक रोशन का रिश्ता? इंटरव्यू में एक्स सास ने की थी एक्टर की तारीफ

Zarine Khan Death News: जरीन खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सुजैन खान अपनी मां के निधन से टूट गई हैं. वहीं एक्स वाइफ को सपोर्ट करने ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा खान के साथ पहुंचे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 8, 2025 10:23
zarine khan hrithik roshan relations
जरीन खान को ऋतिक रोशन ने दिया ट्रिब्यूट

Zarine Khan Death News: एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान के निधन से बॉलीवुड में शोक लहर दौड़ गई. जरीन खान के बेटे जायेद खान और बेटी सुजैन खान भी सदमे में दिखाई दिए. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इस मुश्किल घड़ी में अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ खड़े नजर आए. जरीन खान को अंतिम विदाई देने ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे. दोनों ने सुजैन खान का दुख बांटा. ऋतिक के रिश्ते सुजैन खान के साथ-साथ उनके परिवार से भी काफी अच्छे थे. वहीं अब जरीन खान और ऋतिक रोशन के रिश्ते कैसे थे इस पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. चलिए जानते हैं एक्स सास-दामाद का बॉन्ड कैसा था?

कैसा था रिश्ता?

ऋतिक रोशन भले ही सुजैन खान से अलग हो गए थे लेकिन सुजैन के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा था. अक्सर दोनों को साथ में पार्टी करते हुए भी देखा गया है. सुजैन के साथ-साथ ऋतिक की बॉन्डिंग सुजैन के भाई जायेद खान से भी अच्छी है. ऋतिक रोशन और जरीन खान का रिश्ता भी बेहद खास था. फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में सुजैन की मां जरीन खान ने अपने एक्स दामाद की तारीफ करते हुए कहा था कि ऋतिक नेकदिल इंसान हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

जरीन खान ने की थी तारीफ

जरीन ने उस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि ऋतिक आध्यात्मिक गुरु बन सकते हैं क्योंकि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता. ऋतिक कभी किसी से दुश्मनी भी नहीं रखते हैं. जरीन ने ये भी कहा था कि वो उनकी बेटी के बच्चों के पिता हैं और वो हमेशा एक परिवार ही रहेंगे. जरीन के इस इंटरव्यू से तो साफ था कि ऋतिक अपनी एक्स सास जरीन खान का काफी ध्यान रखते थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही बच्ची को पहचानते हैं? 54 साल की उम्र में हैं सिंगल, पिता थे पाकिस्तान के फेमस अभिनेता

सुजैन संग भी अच्छी बॉन्डिंग

वहीं ऋतिक रोशन सुजैन खान से तलाक लेने के बाद भी उनके साथ वेकेशन एन्जॉय करते दिखते हैं. सुजैन और ऋतिक अपने बच्चों के लिए आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. बता दें ऋतिक और सुजैन की शादी 2000 में हुई थी और साल 2013 में दोनों ने तलाक भी ले लिया था. अब ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. सबा और ऋतिक को अक्सर सुजैन के साथ पार्टी करते हुए भी देखा जाता है.

First published on: Nov 08, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.