---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं वो सीन नहीं करता…’, Toxic टीजर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ‘यश’ का पुराना वीडियो हुआ वायरल, एक्टर ने कही ऐसी बात

Yash Toxic Movie Controversy: सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज हो चुका है. लेकिन टीजर सामने आते ही एक इंटीमेट सीन के कारण विवाद हो गया. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच यश के पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 14, 2026 11:07
Yash Toxic movie controversy old interview
सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर (Credit-Printerest)

Yash Old Viral Interview: कन्नड़ सुपरस्टार यश, इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनकी आने वाली फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups का टीजर उनके 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तहलका मच गया. तड़ग-भड़क म्यूजिक और मजेदार एक्शन ने फिल्म को शानदार दिखाया. मगर एक इंटीमेट सीन के कारण जल्म ही ये फिल्म विवादों में आ गई. AAP महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत की और CBFC से कार्रवाई की मांग की गई. वहीं इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच यश का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘7 बेडरूम फ्लैट की कीमत है…’, अर्चना पूरन सिंह की डायमंड रिंग देख हैरान सुनील ग्रोवर

---विज्ञापन---

यश का वायरल वीडियो

यह वीडियो कन्नड़ टॉक शो Weekend with Ramesh का है, जिसमें यश गेस्ट बनकर आए और उन्होंने ढ़ेर सारी बातें की. इस फिल्म के किरदार पर सवाल उठाते हुए, उनकी वायरल वीडियो में कही हुई बात पर क्लैश हो रहा है.

वीडियो में यश ने क्या कहा?

वीडियो में एक्टर यश ने साफ कहा था कि “मैं वो सीन नहीं करता, जिसे मैं अपने माता-पिता के साथ बैठकर नहीं देख सकता.” उन्होंने बताया कि वे हमेशा ऐसे रोल चुनते हैं, जिन्हें देखकर उन्हें और उनके परिवार को शर्मिंदगी न हो. उन्होंने कहा था कि वे ऑन-स्क्रीन आराम (comfort) को बहुत महत्व देते हैं और कुछ खास तरह के दृश्यों से दूर रहते हैं. लेकिन इस फिल्म में यश के कुछ सीन से एक तबके के लोग खुश नहीं हैं और इस वीडियो का हवाला देकर एक्टर से सवाल पूंछ रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना 415 एपिसोड्स वाला TV शो, जिसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में बनाई जगह; हर हफ्ते आती थीं लाखों चिट्ठियां

लोगों का क्या है रिएक्शन?

लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि क्या यश के विचार समय के साथ बदल गए हैं? कुछ फैंस उनका बचाव कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हर्टर समय के साथ बदलता है. इंडस्ट्री में काम करने के लिए कभी-कभी नए तरह के रोल करने पड़ते हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि यह पुराना वीडियो दिखाता है कि यश पहले कितने सिद्धांतवादी थे.

फिल्म के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म की डायरेक्टर गीतु मोहनदास ने इस विवाद पर चुप्पी नहीं साधी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक cryptic मैसेज डाला- “महिला सुख, सहमति और सिस्टम में महिलाओं की भूमिका पर लोग सोच रहे हैं.” इससे लगता है कि फिल्म में दिखाए गए सीन को वे एक गहरे मैसेज के साथ जोड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया से बनाई दूरी? नुपूर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे एक्टर

First published on: Jan 14, 2026 11:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.