हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/क्यों कानूनी पचड़े में फंसा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'? चौथे सीजन पर आते ही छाए संकट के बादल
ओटीटी
क्यों कानूनी पचड़े में फंसा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’? चौथे सीजन पर आते ही छाए संकट के बादल
The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लोगों का बेहद प्यार मिलता है. हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है. हाल ही में इसका चौथा सीजन शुरू हुआ है.
The Great Indian Kapil Show. image credit- social media
Share :
The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में शो का पहला एपिसोड आया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा बतौर गेस्ट शामिल हुईं. शो के इस एपिसोड को लोगों ने बेहद पसंद किया है और खूब प्यार दिया है, लेकिन अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है मामला?
क्यों कानूनी पचड़े में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'?
कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर विवादों में आ गया है. दरअसल, शो पर अपने एपिसोड में बिना परमिशन के बॉलीवुड गानों को यूज करने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जो सभी नेटफ्लिक्स पर तीसरे सीजन में देखने को मिले हैं.
दरअसल, कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन में 'मुन्ना भाई MBBS' (2003) का 'M बोले तो', 'कांटे (2002)' का 'रामा रे' और 'देसी बॉयज' (2011) का 'सुबह होने ना दे' गाने को यूज किया गया है. PPL यानी फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड इंडिया ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर इन गानों को बिना परमिशन यूज करने का आरोप लगाया है.
PPL इंडिया ने लगाए आरोप
इतना ही नहीं बल्कि PPL ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इसको लेकर केस भी दर्ज कराया है. PPL इंडिया ने दावा किया है कि राइट्स होल्डर से लाइसेंस लेना जरूरी है. उनका कहना है कि ये यूज कॉपीराइट एक्ट, 1957 के तहत 'पब्लिक परफॉर्मेंस/जनता के सामने कम्युनिकेशन' के अंतर्गत आता है, लेकिन ना तो लाइसेंस की मांग हुई और ना ही ये दिया गया.
शो का चौथा सीजन
यही वजह है कि प्रोडक्शन कंपनियों K9 फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और बीइंगयू स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप है. बता दें कि ये तीन एपिसोड 21 जून से 20 सितंबर के बीच स्ट्रीम हुए थे. इसके अलावा अगर शो के चौथे सीजन की बात करें को शो के चौथे सीजन के पहले एपिसोड को लोगों ने बेहद पसंद किया है.
The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में शो का पहला एपिसोड आया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा बतौर गेस्ट शामिल हुईं. शो के इस एपिसोड को लोगों ने बेहद पसंद किया है और खूब प्यार दिया है, लेकिन अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है मामला?
क्यों कानूनी पचड़े में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’?
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर विवादों में आ गया है. दरअसल, शो पर अपने एपिसोड में बिना परमिशन के बॉलीवुड गानों को यूज करने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जो सभी नेटफ्लिक्स पर तीसरे सीजन में देखने को मिले हैं.
दरअसल, कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन में ‘मुन्ना भाई MBBS’ (2003) का ‘M बोले तो’, ‘कांटे (2002)’ का ‘रामा रे’ और ‘देसी बॉयज’ (2011) का ‘सुबह होने ना दे’ गाने को यूज किया गया है. PPL यानी फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड इंडिया ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर इन गानों को बिना परमिशन यूज करने का आरोप लगाया है.
PPL इंडिया ने लगाए आरोप
इतना ही नहीं बल्कि PPL ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इसको लेकर केस भी दर्ज कराया है. PPL इंडिया ने दावा किया है कि राइट्स होल्डर से लाइसेंस लेना जरूरी है. उनका कहना है कि ये यूज कॉपीराइट एक्ट, 1957 के तहत ‘पब्लिक परफॉर्मेंस/जनता के सामने कम्युनिकेशन’ के अंतर्गत आता है, लेकिन ना तो लाइसेंस की मांग हुई और ना ही ये दिया गया.
---विज्ञापन---
शो का चौथा सीजन
यही वजह है कि प्रोडक्शन कंपनियों K9 फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और बीइंगयू स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप है. बता दें कि ये तीन एपिसोड 21 जून से 20 सितंबर के बीच स्ट्रीम हुए थे. इसके अलावा अगर शो के चौथे सीजन की बात करें को शो के चौथे सीजन के पहले एपिसोड को लोगों ने बेहद पसंद किया है.