हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/कौन थे ऋषभ टंडन? जिनकी हार्ट अटैक के चलते चली गई जान, जानिए परिवार में कौन कौन
एंटरटेनमेंट
कौन थे ऋषभ टंडन? जिनकी हार्ट अटैक के चलते चली गई जान, जानिए परिवार में कौन-कौन
Who Was Rishabh Tandon: बॉलीवुड सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का निधन हो गया. उनकी मंगलवार देर रात दिल्ली में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. ऐसे में आपको उनके और परिवार के बारे में बता रहे हैं.
Rishabh Tandon Passed Away: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर ऋषभ टंडन के निधन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया. बीते दिन ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता असरानी की मौत हुई थी. अभी उनके गम से इंडस्ट्री उबर पाती उससे पहले ऋषभ टंडन के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. उनका निधन मंगलवार देर रात दिल्ली में अचानक हार्ट अटैक से हुआ. विरल बयानी ने पोस्ट शेयर कर एक्टर और सिंगर के निधन की जानकारी शेयर की. ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
ऋषभ टंडन के बारे में बात की जाए तो वह मुंबई बेस्ट सिंगर और एक्टर थे. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. उन्हें उनके गानों और काम की वजह से लोग काफी पसंद करते थे. वह अपने फॉलोअर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. ऋषभ एक म्यूजिक कंपोजर भी हैं. वहीं, उनकी उम्र की बात की जाए तो इसकी कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन, उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में 10 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
ऋषभ टंडन के परिवार में कौन-कौन?
इसके साथ ही अगर ऋषभ टंडन के परिवार की बात की जाए तो वह शादीशुदा थे. अपने पीछे वह पत्नी Olesya Tandon को अकेला छोड़ गए. वह मुंबई बेस्ड इंफ्लुएंसर और प्रोड्यूसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर पति ऋषभ टंडन के साथ फोटो शेयर करते हुए देखा गया है. उनकी आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन की रही थी.
ऋषभ टंडन ने कई पॉपुलर गाने गाए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने 'राशना: द रे ऑफ लाइट', 'फकीर-लिविंग लिमिटलेस' और 'इश्क फकीराना' जैसे गानों के लिए जाना जाता है. ऋषभ का लेटेस्ट गाना 'इश्क फकीराना-मेरी इश्क की कहानी' था, जिसे वैलेंटाइन्स डे के मौके पर इसी साल रिलीज किया गया था.
Rishabh Tandon Passed Away: बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर ऋषभ टंडन के निधन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया. बीते दिन ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता असरानी की मौत हुई थी. अभी उनके गम से इंडस्ट्री उबर पाती उससे पहले ऋषभ टंडन के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. उनका निधन मंगलवार देर रात दिल्ली में अचानक हार्ट अटैक से हुआ. विरल बयानी ने पोस्ट शेयर कर एक्टर और सिंगर के निधन की जानकारी शेयर की. ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
ऋषभ टंडन के बारे में बात की जाए तो वह मुंबई बेस्ट सिंगर और एक्टर थे. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. उन्हें उनके गानों और काम की वजह से लोग काफी पसंद करते थे. वह अपने फॉलोअर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. ऋषभ एक म्यूजिक कंपोजर भी हैं. वहीं, उनकी उम्र की बात की जाए तो इसकी कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन, उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में 10 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
---विज्ञापन---
ऋषभ टंडन के परिवार में कौन-कौन?
इसके साथ ही अगर ऋषभ टंडन के परिवार की बात की जाए तो वह शादीशुदा थे. अपने पीछे वह पत्नी Olesya Tandon को अकेला छोड़ गए. वह मुंबई बेस्ड इंफ्लुएंसर और प्रोड्यूसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर पति ऋषभ टंडन के साथ फोटो शेयर करते हुए देखा गया है. उनकी आखिरी पोस्ट करवा चौथ सेलिब्रेशन की रही थी.
ऋषभ टंडन ने कई पॉपुलर गाने गाए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने ‘राशना: द रे ऑफ लाइट’, ‘फकीर-लिविंग लिमिटलेस’ और ‘इश्क फकीराना’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है. ऋषभ का लेटेस्ट गाना ‘इश्क फकीराना-मेरी इश्क की कहानी’ था, जिसे वैलेंटाइन्स डे के मौके पर इसी साल रिलीज किया गया था.