---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Yogita Bihani कौन हैं? जिन्होंने Archana Puran Singh के बेटे संग रिलेशनशिप किया कंफर्म

अर्चना पूरन सिंह का बेटा आर्यमान सेठी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। आर्यमान सेठी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा दुनिया को दिखाया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं आर्यमान की गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Jul 15, 2025 20:26
Yogita Bihani
Yogita Bihani कौन हैं? image credit- instagram

अर्चना पूरन सिंह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाती है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अर्चना को लेकर चर्चा होती रहती है। इन दिनों अर्चना नहीं बल्कि उनका बेटा आर्यमान सेठी लाइमलाइट में बना हुआ है। आर्यमान सेठी अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा दुनिया को दिखाया है। इस बीच सभी जानना चाहते हैं कि कौन हैं आर्यमार की गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी? आइए जानते हैं इनके बारे में…

कौन हैं योगिता बिहानी?

आर्यमान सेठी की बात करें तो वो योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। योगिता बिहानी ‘द केरला स्टोरी’ में नजर आ चुकी हैं और एक जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। साल 1995 में 7 अगस्त को योगिता बिहानी का जन्म हुआ था। योगिता बिहानी राजस्थान से आती हैं। योगिता बिहानी को ‘विक्रम वेधा’ के लिए भी जाना जाता है। ‘विक्रम वेधा’ में योगिता ने रोहित सराफ की लवर का रोल अदा किया था।

---विज्ञापन---

कब शुरू किया एक्टिंग का सफर?

योगिता बिहानी के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2017 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। योगिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली और इसके बाद फरीदाबाद में एक रेडफूडी स्टार्टअप का हिस्सा बन गई। फिर साल 2016 तक योगिता ने यहां काम किया और फिर फिल्मी दुनिया का रुख किया। योगिता ने अपने काम की शुरुआत टीवी से की।

सेल्स और मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर

योगिता मुंबई आई और इसके बाद उन्होंने सेल्स और मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर का काम किया। इसके बाद कुछ समय उन्होंने मॉडलिंग को दिया। साल 2017 में योगिता पहली बार फूड शो Femme Foodies में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा और उन्होंने फिल्मों के ऑडिशन दिए। हालांकि, शुरू में सफल नहीं हो सकी और नाकाम रहीं।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’

योगिता ने हार नहीं मानी और वो लगातार मेहनत करती रहीं। इसके बाद उन्हें सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में देखा गया। सलमान के शो के बाद उन्हें टीवी से ऑफर आने लगे। हालांकि, टीवी पर भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसकी वो हकदार थी। इसके बाद योगिता, ‘एके वर्सेज एके’ (AK vs AK)’ और ‘विक्रम वेधा जैसी फिल्मों में नजर आई। फिर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से योगिता को पहचान मिली और वो चर्चा में आईं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss में यूं ही इतने डैशिंग नहीं दिखते Salman Khan, ये खास शख्स डिसाइड करता है ‘भाईजान’ के आउटफिट

First published on: Jul 15, 2025 08:26 PM

संबंधित खबरें