---विज्ञापन---

कौन हैं Rushabh Shah? जिनके हाथ में Dharmendra ने दिया अपनी नातिन Nikita Chaudhary का हाथ

Rushabh Shah: निकिता चौधरी और ऋषभ शाह की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, लेकिन ऋषभ शाह कौन हैं? आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 6, 2024 10:19
Share :
Rushabh Shah, nikita chaudhary
कौन हैं Rushabh Shah? फोटो आभार- इंस्टाग्राम

Rushabh Shah: इन दिनों देओल फैमिली में खुशियां ही खुशियां छाई हुई है। धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी और ऋषभ शाह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। निकिता और ऋषभ अपनी शादी के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। कपल की शादी बेहद शाही अंदाज में उदयपुर में हुई है। दोनों की शादी में पूरे देओल परिवार ने शिरकत की, लेकिन अब लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर देओल परिवार के NRI दामाद ऋषभ शाह कौन हैं? आइए जानते हैं कि ऋषभ शाह के बारे में….

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने Sandeep Reddy Vanga के साथ काम करने से किया इंकार! बोलीं- आपकी फिल्में पिट जाएगी

---विज्ञापन---

कौन हैं ऋषभ शाह?

देओल परिवार के नए जमाई राजा और निकिता चौधरी के पति ऋषभ शाह एक एनआरआई है। इसके अलावा वो एक मशहूर बिजनेसमैन भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो निकिता और ऋषभ की पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी। जी हां, पहली बार ये खूबसूरत कपल अमेरिका में मिला था। वहीं, अब दोनों ने शादी कर ली है और एक-दूजे के हो गए हैं। इसका साथ ही अगर निकिता की बात करें तो वे धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटी अजिता की बेटी हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर छाई कपल की शादी की फोटोज

बता दें कि 31 जनवरी को निकिता चौधरी और ऋषभ शाह ने शादी की है। शादी के बाद से कपल की शादी की फोटोज खूब वायरल हो रही है। निकिता चौधरी और ऋषभ शाह की शाही शादी में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल सहित पूरे परिवार ने खूब रंग जमाया। शादी के जश्न के भी कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए।

सिख रिति-रिवाजों से हुई शादी

वहीं, अगर दोनों की शादी की बात करें तो जानकारी के हिसाब से निकिता चौधरी और ऋषभ शाह ने सिख रीति-रिवाजों से शादी की है। इस शाही शादी में 250 से 300 लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिसमें विदेशी मेहमान भी शामिल हुए थे। हालांकि शादी को बहुत प्राइवेट रखा गया था। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी।

अभय देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

निकिता और ऋषभ की शादी की फोटो को अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसे पोस्ट करते हुए अभय ने कैप्शन में लिखा है कि लेडिज और जेंटलमेन, दूल्हा और दुल्हन को उनके जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद दें। हालांकि अभी भी हैरानी की बात ये हैं कि मैं अपनी भतीजी में एक छोटी बच्ची को देखता हूं।

यूजर्स ने दी बधाई

कपल की शादी की फोटो पर यूजर्स ने भी खूब कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि ऐसा लगता है कि पूरे इवेंट में बस यही है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। तीसरे यूजर ने लिखा कि न्यूलीवेड कपल को शादी की ढेर सारी बधाइयां। इस तरह के कमेंट्स करके अब यूजर्स कपल को बधाई दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 06, 2024 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें