TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Benson Boone कौन हैं, जिनके संग उड़ी Nora Fatehi की डेटिंग रूमर्स, दोनों में कितना एजगैप?

बेन्सन जेम्स बून और नोरा फतेही की डेटिंग रूमर्स तूल पकड़ती जा रही हैं। दोनों को लेकर खूब बातें सुनने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं बेन्सन जेम्स बून?

कौन हैं पॉप स्टार बेन्सन बून? image credit- instagram
पॉपुलर कनाडाई डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। गॉसिप टाउन से लेकर खबरों के बाजार तक चर्चा हो रही है कि नोरा और पॉप स्टार बेन्सन बून के बीच कुछ तो चल रहा है। दोनों ही फोटोज क्या सामने आई कि इंटरनेट पर लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया। इस बीच लोग ये भी जानना चाहते हैं कि पॉप स्टार बेन्सन बून कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन हैं पॉप स्टार बेन्सन बून?

पॉप स्टार बेन्सन बून की बात करें तो बेन्सन जेम्स बून का जन्म 25 जून 2002 को हुआ था। बून एक पॉपुलर अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर हैं। बून मोनरो, वाशिंगटन में जन्मे हैं और वहीं पर पले-बड़े हैं। जेम्स बून के म्यूजिक करियर की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत तब की थी जब उन्होंने एक टैलेंट शो में एक दोस्त की जगह ली खी। साल 2021 की शुरुआत में बून अमेरिकन आइडल में नजर आए।

अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं

इतना ही नहीं बल्कि बून ने टिकटॉक से पॉपुलैरिटी हासिल की है। बून ने 18 साल की उम्र में ही कैटी पेरी, ल्यूक ब्रायन और लियोनेल रिची के सामने ऑडिशन दिया। वहीं, अब बून और नोरा फतेही को लेकर चर्चा हो रही है कि दोनों में बीच कोई ना कोई रिश्ता जरूर है। हालांकि, इसको लेकर अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है।

दोनों के बीच में 10 साल का एजगैप

अब देखने वाली बात ये भी होगी कि ये अफवाहें कितना तूल पकड़ती है और क्या नोरा या फिर बून दोनों में से ही इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन सामने आता है या नहीं। वहीं, अगर नोरा और बून की बात करें तो दोनों में ही दस साल का एजगैप है। नोरा फतेही की बात करें तो नोरा का जन्म 6 फरवरी 1992 को हुआ है। वहीं, अगर बून के बर्थडे की बात करें तो वो 25 जून 2002 को जन्म हैं। दोनों में एक लंबा एजगैप है। यह भी पढ़ें- Nora Fatehi संग दिखा मिस्ट्रीमैन? इंटरनेट पर वायरल हुई फोटोज, तो शुरू हुई चर्चा


Topics:

---विज्ञापन---