---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फोटो में दिख रहा बच्चा पहचानते हैं? टीवी पर अकबर बनकर खूब कमाया नाम, फिर एक ट्रेजेडी के बाद सबसे बना ली दूरियां

आज आपको टीवी के उस अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिसने 'अकबर' बनकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की थी लेकिन, फिर अचानक से वह स्क्रीन से गायब हो गए. एक ट्रेजेडी ने सब कुछ बदल दिया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 16, 2025 18:15
Where is Tv Famous Actor rajat tokas, rajat tokas, jodha akbar fame rajat tokas
पहचानिए कौन? (Photo- Insta)

फिल्म हो या फिर टीवी इंडस्ट्री एक्टिंग में करियर बनाना सभी के लिए आसान नहीं होता है. अगर कोई जैसे-तैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ जाता है तो उसे बने रहने जैसी चुनौती का सामना करना पड़ता है. इसमें कई बार ऐसा होता है कि कोई सर्वाइव करके अच्छे मुकाम पर पहुंच जाता है तो कोई एकाध फिल्में या टीवी शोज करके गायब हो जाता है. ऐसे में आज आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिसने अकबर बनकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन, एक ट्रेजेडी हुई जिसके बाद उन्होंने टीवी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया से भी तौबा कर लिया. चलिए बताते हैं उनके बारे में…

अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हों तो चलिए आपको हम बताते हैं उनके बारे में. दरअसल, हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीवी के फेमस सीरियल ‘जोधा अकबर’ में अकबर का रोल निभाने वाले एक्टर रजत टोकस हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. उन्होंने इस शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. रजत आज एक्टिंग में एक्टिव नहीं हैं लेकिन, जब भी अकबर के किरदार की बात की जाती है तो उनका ही चेहरा सबके सामने आता है. रजत टोकस ने पृथ्वीराज चौहान और जोधा अकबर जैसे सुपरहिट शोज किए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ना बड़ा चेहरा, ना ही बजट, 2025 की छोटे बजट वो फिल्में, जिनके आगे फीके पड़ गए बॉक्स ऑफिस के धुरंधर

11 साल बाद पहचानना भी होता है मुश्किल

रजत टोकस आज ना तो टीवी और ना ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने आखिरी पोस्ट 19 जुलाई, 2024 को आखिरी पोस्ट शेयर की थी. सोशल मीडिया पर शेयर की गई रजत की पोस्ट में उनकी एक साल पुरानी फोटोज देखी जा सकती है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. 11 साल बाद एक्टर के लुक में काफी बदलाव आ चुका है, जो कि काफी शॉकिंग है. उनकी पोस्ट में वर्कआउट से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक सब कुछ देखा जा सकता है. इनमें वह पहले से काफी बदले हुए दिखाई दे रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘खाना रेत और पानी तेजाब लगता था…’, जब पिता के आखिरी पलों को यादकर रो पड़े अनुपम खेर, बताया क्या थे आखिरी शब्द

एक ट्रेजेडी और सबसे हो गए दूर

‘जोधा अकबर’ फेम एक्टर रजत टोकस लंबे समय से स्क्रीन और सोशल मीडिया से गायब हैं. एबीपी की खबर के अनुसार, वह पिछले 6 सालों से किसी भी शो में नजर नहीं आए हैं. साल 2019 में रजत की ओर से एक मुहिम चलाई थी कि वो मार्बल्स के मेकर्स से कॉन्टेक्ट करना चाहते थे ताकि उन्हें वॉल्वरिन के तौर पर कास्ट किया जा सके. सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस का सपोर्ट तो मिला लेकिन, एक्टर को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी थी.

Where is Tv Famous Actor rajat tokas

वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 में रजत टोकस के साथ एक ट्रेजेडी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने टीवी के साथ ही सोशल मीडिया से भी दूरियां बना ली थी. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल से भी दूरियां बना ली थी. इसके बाद एक्टर ने एक भी पोस्ट नहीं की और अब तक उनके बारे में कोई नहीं जानता है कि वो कहां और क्या कर रहे हैं. उन्होंने कोई अपडेट भी नहीं शेयर किया.

यह भी पढ़ें: ‘आंचल फैलाकर अपना पति मांग रही…’, पवन सिंह की दूसरी वाइफ ज्योति सिंह ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं- ‘पैसा नहीं चाहिए’

First published on: Sep 16, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.